May 5, 2024

मां-बेटी ने जमकर मचाया हंगामा, Passengers को दी धमकी, एक घंटा देरी से उड़ सका विमान


वॉशिंगटन. फ्लाइट में कुर्सी को लेकर फाइट (Fight in the Flight) का एक और मामला सामने आया है. अमेरिका में Southwest Airlines की फ्लाइट में मां-बेटी ने सीट को लेकर जमकर हंगामा. दोनों के इस कोहराम के चलते फ्लाइट एक घंटे तक एयरपोर्ट पर खड़ी रही. मां-बेटी की इस हरकत को विमान में मौजूद एक यात्री ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब दोनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Passengers से सीट छोड़ने की मांग

रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो हवाई अड्डे (Sacramento Airport, California) से मां-बेटी (Mum and Daughter) सफर करने के लिए साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान में सवार हुईं थीं. पहले दोनों फ्लाइट में देरी से पहुंचीं, इसके बाद अन्य यात्रियों से सीट छोड़ने की मांग करने लगीं. जब यात्रियों ने उनकी डिमांड पर ध्यान नहीं दिया, तो मां-बेटी भड़क गईं.

Flight में काफी देर हुआ हंगामा

देखते ही देखते फ्लाइट में हंगामा शुरू हो गया. एक क्रू मेंबर ने दोनों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन मां-बेटी किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थीं. सीट को लेकर जिद पर अड़ीं मां-बेटी काफी देर तक चिल्लाती रहीं और यात्रियों को धमकी देती रहीं. इस वजह से फ्लाइट एक घंटे तक एयरपोर्ट पर खड़ी रही.

खाली नहीं थी कोई भी Seat

इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. दरअसल, आरोपी मां-बेटी ऐसे विमान में सवार हुईं, जिसमें सीटें नहीं बची थीं. फ्लाइट अटेंडेंट ने उनसे कहा कि वे किसी भी यात्री से सीट छोड़ने के लिए नहीं कह सकते, क्योंकि विमान में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के नियम के आधार पर सीट मिलती है, लेकिन दोनों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. वे लगातार यात्रियों से झगड़ा करती रहीं.

मां-बेटी के उतरते ही बजी तालियां 

रिपोर्ट के अनुसार, मां-बेटी की वजह से फ्लाइट एक घंटे तक रुकी रही. इसके बाद किसी तरह दोनों को विमान से उतार दिया गया. मां-बेटी के विमान से उतरते ही प्लेन में मौजूद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने बाकायदा तालियां बजाकर अपनी खुशी दर्शाई. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अमेरिकन एयरलाइन (American Airlines) की फ्लाइट में भी सीट को लेकर लात-घूंसे चले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बदतमीज पड़ोसियों की महिला ने उड़ाई नींद, न पुलिस बुलाई, न बवाल किया पर सिखा दिया सबक
Next post शैली स्मृति व्याख्यान : हाल के दौर में जमकर लड़ी है देश की जनता, इन संघर्षों को आगे बढ़ाना ही होगा – डॉ. ढवले
error: Content is protected !!