May 5, 2024

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातिय विश्वविद्यालय, अमरंकटक से समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर संपन्न

बिलासपुर. आज  प्रातः 11 बजे से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के  कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी एवं  कुलसचिव डाॅ. सुधीर शर्मा के सफल निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्रो. यशवंत कुमार पटेल, MoU समन्वयक ने आभासी माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय कोनी, बिलासपुर (छ.ग.) और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातिय विश्वविद्यालय अमरंकटक, अनूपपुर (म.प्र.)  के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर संपन्न कराया । उक्त समझौता दोनो ही विश्वविद्यालय के मध्य शैक्षणिक रूचि और मूल्यों के साथ-साथ अनुसंधान गतिविधियाॅ को बढ़ावा देना एवं संकायों तथा प्रयोगशालाओं में सीख हेतु आदान-प्रदान जैसे दायित्व आगामी 05 वर्षो के लिए निर्धारित है। संबंधित कार्यक्रम सत्र में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से डाॅ. एच.एस.होता (अधिष्ठाता छात्र कल्याण) एवं प्रो. यशवंत कुमार पटेल (समन्वयक MoU) एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातिय विश्वविद्यालय अमरंकटक के कुलसचिव  पी. सिलुवेनाथ, प्रो. आलेक श्रोत्रिय (अधिष्ठाता अकादमिक), प्रो. नवीन कुमार शर्मा (समन्वयक MoU) के साथ प्रो. ए.के. शुक्ला (अधिष्ठाता भू-विज्ञान) साक्ष्य बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पुलवामा के शहीदों की स्मृति में दीप प्रज्ज्वलन
Next post निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
error: Content is protected !!