May 3, 2024

जींस, टीशर्ट या स्लीवलेस टॉप पहनकर नहीं आ सकेंगे MP, ताली बजाने की भी इजाजत नहीं

File Photo

लंदन. ब्रिटेन के सांसदों (British Lawmakers) के लिए ड्रेस कोड (Dress Code) लागू किया गया है. सांसद अब जींस, स्पोर्ट्स वियर, टीशर्ट या स्लीवलेस टॉप पहनकर संसद नहीं आ सकेंगे. इतना ही नहीं उनके ताली बजाने पर भी रोक लगाई गई है. बता दें कि गर्मी की छुटि्टयां खत्म होने के बाद आज यानी सोमवार से सदन की कार्यवाही शुरू हो रही है. इसके मद्देनजर संसद सदस्यों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है.

Speaker ने अपडेट किए Rules

स्पीकर सर लिंडसे हॉयल (Sir Lindsay Hoyle) ने सांसदों के लिए ‘हाउस ऑफ कॉमन्स में व्यवहार और शिष्टाचार के नियम’ अपडेट किए हैं, ताकि COVID-19 लॉकडाउन के दौरान दी गई छूट के कारण होने वाली ढिलाई से निपटा जा सके. उन्होंने सांसदों के लिए ड्रेस कोड लागू करते हुए स्पष्ट किया है कि सदन में ताली बजाने की इजाजत नहीं होगी.

अब से इन रहेगी रोक 

सांसदों से प्रोफेशनल ऑउटफिट पहनने को कहा गया है. उन्हें जीन्स, चिनोस और स्पोर्ट्सवियर आदि से बचने की सलाह दी गई है. स्पीकर ने कहा है कि टी-शर्ट और स्लीवलेस टॉप व्यावसायिक पोशाक नहीं हैं. लिहाजा, पुरुष और महिला सांसद सदन में मौजूद रहने के दौरान इन्हें न पहनें. सांसद कैजुअल शूज की बजाय उपयुक्त जूते पहनें. इसके अलावा पुरुषों को टाई और जैकेट पहनने को कहा गया है.

Singing की भी इजाजत नहीं

स्पीकर सर लिंडसे हॉयल ने कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान सदस्य अब ताली नहीं बजा सकेंगे. उनका मानना है कि बहस का बकाफी समय इसी में चला जाता है. साथ ही, सदन में मौजूद रहते हुए गीत गाने या भजन-कीर्तन की अनुमति भी नहीं होगी. दरअसल, सितंबर 2019 में लेबर पार्टी के सांसद ने सदन में गाने गाकर विरोध जताया था. इसी के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. बता दें कि हॉयल के पूर्ववर्ती स्पीकर जॉन बर्को (John Bercow) ने अधिक उदारवादी नीति अपनाई थी और कहा था कि सांसदों के लिए कोई निश्चित ड्रेस कोड नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post MBBS में पढ़ाया जाएगा ‘हिंदुत्व’ का पाठ, शिक्षा मंत्री बोले- इससे अच्छे डॉक्टर होंगे तैयार
Next post जल्द पड़ेगी Corona Vaccine की चौथी डोज की जरूरत, हेल्थ एक्सपर्ट ने दी ये चेतावनी
error: Content is protected !!