May 3, 2024

Myanmar Coup : सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों पर चलाई गोली, 2 लोगों की मौत; 5 लोग घायल


यांगून. म्यांमार (Myanmar) में तख्तापलट (Coup) का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों (Security Forces) ने सख्ती करनी शुरू कर दी है. शनिवार को सुरक्षाबलों ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में गोलियां चला दी, जिसमें दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई.

दो प्रदर्शनकारियों की गोली लगने से मौत
फ्रंटियर म्यांमार की रिपोर्ट के मुताबिक मांडले (Mandalay) में एक प्रदर्शनकारी के सिर में गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति के सीने में गोली लगी और अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. गोलीबारी की ये घटना यदानाबोन बंदरगाह (Yadanabon Port) के पास हुई. इस जगह पर दिन में भी सुरक्षा बलों (Security Forces) ने प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियां और आंसू गैस के गोले दागकर पानी की बौछार की थी.

बंदरगाह के कर्मचारी भी प्रदर्शन में शामिल
रबर की गोली लगने से कम से कम पांच लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. यदानाबोन बंदरगाह (Yadanabon Port) के कर्मचारी भी तख्तापलट का विरोध करने वालों के साथ शामिल हो गए, जिन्हें दबाने के लिए करीब 500 पुलिसकर्मियों एवं सैनिकों को तैनात किया गया था. बंदरगाह कर्मचारियों ने चुनी हुई सरकार के हाथों में सत्ता सौंपे जाने तक काम का बहिष्कार करने का ऐलान किया. हिंसा के बीच प्रदर्शनकारी और निवासी आसपास के इलाके में भागने को मजबूर हुए.

लोगों ने मिलिट्री जुंटा के खिलाफ लगाए नारे
इससे पहले, म्यांमार (Myanmar) में तख्तापलट (Coup) का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने एक रैली के दौरान पुलिस की गोली से मारी गई एक महिला को शनिवार को श्रद्धांजलि दी. इसके लिए यांगून में लगभग एक हजार प्रदर्शनकारी जुटे और सड़क पर अस्थाई स्मारक बनाकर म्या थ्वेट खाइन की तस्वीर के पास एक पुष्प चक्र रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘म्यांमार में तानाशाही खत्म करो’ और ‘म्या थ्वेट खाइन आप हमेशा याद रहेंगी’ जैसे नारे लगाए. यांगून के अलावा मांडले शहर में भी प्रदर्शनकारियों ने खाइन को श्रद्धांजलि दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Coronavirus Update Germany : मीटिंग में मास्क पहनना भूलीं चांसलर Angela Merkel, याद आया तो…
Next post Kareena Kapoor Khan दूसरी बार बनीं मां, Taimur के घर आया छोटा भाई
error: Content is protected !!