May 3, 2024

नारायणपुर पुलिस को 2 नक्सली गिरफ्तार करने में मिली सफलता


नारायणपुर. सुन्दरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, बालाजी राव सोमावार, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर, मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, नीरज चंद्राकर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं अर्जुन कुर्रे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छोटेडोंगर के निर्देशन में दिनांक-02.07.2021 को थाना ओरछा से जिला बल एवं डीआरजी बल की संयक्त पुलिस पार्टी नक्सल गश्त सर्चिंग पर ग्राम मरदेल, जपगुण्डा, जुवाड़ा, उसेली, भुरूमवाड़ा एवं थलथुली की ओर रवाना किया गया था। नक्सली गश्त सर्चिंग के दौरान ग्राम पुलकुड़ूम जंगल (थाना ओरछा) में घेराबंदी कर नक्सली आरोपी 1-संतुराम मण्डावी पिता स्व0 सने मण्डावी उम्र 25 वर्ष निवासी पुलकुडुम थाना ओरछा जिला नारायणपुर (थुलथुली जनताना सरकार सदस्य) 2-बुधराम उर्फ जागेश अटामी पिता कोरे अटामी उम्र 25 वर्ष निवासी कोलोकालपारा थुलथुली थाना ओरछा जिला नारायणपुर (थुलथुली जनताना सरकार सदस्य) को पकड़ने में सफलता मिली। जिनसे पूछताछ करने पर दिनांक 04.10.2019 को ओरछा में व्यसायिक काम्पलेक्स व प्रशिक्षण हेतु भवन निर्माण के कार्य में लगे मिक्चर मशीन एवं दिनांक 10.12.2019 को मां शारदा मंदिर ओरछा खेल मैदान में निर्माण कार्य में लगे मिक्चर मशीन को आगजनी कर क्षतिग्रस्त को आगजनी कर क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर घटित निम्नलिखित अपराध में संलिप्त होना स्वीकार करने पर आज दिनांक- 03.07.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 2रू. किलों में गोबर खरीदी और 10 रू. किलो में किसानों को वर्मी कम्पोस्ट
Next post रमन के सवालों पर कांग्रेस का पलटवार : भूपेश के बजाय योगी को टैग करके पूछते कि तीसरी लहर की तैयारी क्या है?
error: Content is protected !!