May 4, 2024

दिवंगत युवा नेता सिद्धांत नागवंशी को न्याय दिलाने राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा करेगी आंदोलन

बिलासपुर. राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा ने बिलासपुर में 30/01/203 से दिवंगत युवा नेता सिद्धांत नागवंशी सहित आम जनता की मांगो पर न्याय दिलाने उनकी बरसी पर अनिश्चित कालीन आंदोलन की घोषणा की। मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा,समता सैनिक दल और अन्य संगठनों के राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल ऋषिकर भारती और स्वर्गीय सिद्धांत के प्रियजनों द्वारा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पिछले वर्ष दिवंगत युवा नेता के परिवार द्वारा आयोजित उनकी बरसी कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्व. सिद्धांत की मौत की सही जांच करवाकर उन्हें उचित न्याय दिलाने साथ ही क्षेत्र के जरूरत मंद बेरोजगारों और आमजनता को संवैधानिक के अनुसार आरक्षण एवं बुनियादी सुविधाओ की गारंटी दिलाने के लिए दिनांक 30/01/2023 से बिलासपुर कलेक्टर कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन की घोषणा की।इस कार्यक्रम में मोर्चा के अध्यक्ष गोपाल भारती के साथ मोर्चा के छत्तीसगढ़ प्रभारी इंजीनियर राम फल मा न्ड्रे ,प्रदेश उपाध्यक्ष महेश्वर मैत्री,संभागीय अध्यक्ष सतपाल दास महंत कार्यवाहक अध्यक्ष सदानंद लहरे,महासचिव अजय वाहने, महिला सचिव वर्षा जम्बुलकर,प्रदेश सचिव एवं सरपंच मालिक राम राठिया ,बौद्ध समाज के मार्गदर्शक हरीश वाह ने ,वीरेंद्र नागवंशी, मगन गेडाम,संजीत बर्मन,प्रवीण बोरकर,इजहार खान,राज सिंह चौहान,प्रांशु मिश्रा,डेविड डिसूजा सूफियान खान के साथ उनके परिवार के लोग और मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।सभी ने दिवंगत सिद्धांत की फोटो पर पुष्प वर्षा और 2 मिनट के मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post व्यक्तियों को तन और मन से युवा होना आवश्यक : रविंद्र सिंह
Next post मामा भाँचा तालाब को बचाने युवा काँग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!