May 4, 2024

Netflix, Amazon में एक दूसरे से शेयर नहीं कर पाएंगे पासवर्ड, रोक लगाने के लिए APP अपनाएंगे ये तरीका


नई दिल्ली. मौजूदा समय में यह बात आम है कि लोग एक दूसरे से अपने वीडियो स्ट्रीमिंग App जैसे Netflix, Amazon का पासवर्ड शेयर कर देते हैं. ऐसे में एक व्यक्ति द्वारा सब्सक्रिप्शन लिया जाता है और उसका इस्तेमाल एक से अधिक लोग करते हैं. लेकिन आने वाले समय में वीडियो स्ट्रीमिंग App इस प्रक्रिया पर लगाम लगाने की तैयारी कर रहे हैं. इससे कोई भी एक दूसरे से अपना पासवर्ड साझा नहीं कर पाएगा.

पासवर्ड शेयरिंग की वजह से इस इंडस्ट्री को अरबों डॉलर का घाटा उठाना पड़ता है. CFRA एनालिस्ट टूना अमोबी कहती है कि इंडस्ट्री पासवर्ड शेयरिंग के खिलाफ कदम उठाने को तैयार है. सवाल क्या ऐसा होगा नहीं, बल्कि ऐसा कब होगा.

मार्च में कुछ Netflix यूजर्स को अकाउंट वेरीफाई करने के लिए ई-मेल या टेक्स्ट के जरिए कोड डालने को कहा जा रहा है, लेकिन उन्हें इस बात का विकल्प भी दिया जा रहा था कि उसे बाद  में वेरीफाई कर सकते हैं. Netflix ने इस बारे में नहीं बताया कि यह प्रकिया सिर्फ अमेरिका के लिए थी या कहीं और के लिए. इस प्रोसेस में कहां के लोगों ने हिस्सा लिया था, ये नहीं बताया था.

Disney+ के CEO बॉल लेगर ने सीएनबीसी को एक इंटरव्यू में कहा था कि हम ऐसी सर्विस बनाने जा रहे है जो फैमिली फ्रेंडली हो. हमने ऐसा सिस्टम बनाया है कि परिवार के चार लोग एक साथ देख सकें. हम इस बात को विभिन्न टेक्नोलॉजी टूल्स से जांच रहे हैं.

न्यू सेंटर फॉर इंटरनेट एंड टेक्नोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार पांच वयस्क में से दो अपने पासवर्ड को फैमिली मेंबर या दोस्त से शेयर करत हैं. टीएनजर्स में यह प्रतिशत काफी अधिक है. 18 से 29 साल के 56 फीसद ऑनलाइन वयस्क पासवर्ड शेयर करते हैं. अमोबी कहती है कि प्रोग्रामिंग कॉस्ट बढ़ती जा रही है, ऐसे में इन App को कुछ कदम जरूर उठाने होंगे. वह अपने घाटे को पूरा करने के लिए प्लान की कीमत भी बढ़ा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Covid-19: अब इस सरकारी App पर मिलेगी Plasma डोनर की जानकारी
Next post Virat या Rohit नहीं इस भारतीय क्रिकेटर से डरे अंग्रेज, Buttler बोले- मैच छीन सकता है ये खिलाड़ी
error: Content is protected !!