May 5, 2024

Gmail स्टोरेज को Clean करने का नये है सबसे आसान तरीका


नई दिल्ली. Gmail ई-मेल की सबसे पॉपुलर सर्विस है. इसके बिलियन से अधिक यूजर है.  Gmail Photos में अनलिमिटेड स्टोरेज इस माह खत्म हो रहा है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि Gmail को क्लीनअप करें और बिना पढ़ी मेल को डिलीट कर दें. Gmail अकाउंट पर 15 GB के स्टोरेज की सुविधा मिलती है. यह 15 GB स्टोरेज Gmail, Google Photos, Google drive और अन्य Google Service के लिए मिलता है. ऐसे में यदि आप Gmail को क्लीयर करते है तो आपको अतिरिक्त स्पेस मिलता है.

मेल को डिलीट करें
Gmail अकाउंट खोलें. सर्च बार पर “has:attachment larger:10M” टाइप करें. यह ऐसी मेले खोज लेगा जो 10 एमबी से ऊपर हो.  अगर आप बड़ी फाइल डिलीट करना चाहते हैं तो 10 की जगह और कोई संख्या लिख सकते हैं. जीमेल के सर्च रिजल्ट में जाकर आप अनचाही मेल को डिलीट कर सकते हैं. Trash सेक्शन में जाकर उसे खाली कर दें. पुरानी मेल को डिलीट करने के लिए सेंडर का नाम सर्च बार में टाइप करें. सारी मेल आने के बाद आप उन्हें डिलीट कर सकते हैं.

कैसे बचाएं जीमेल स्टोरेज को फुल होने से
इसके लिए सबसे पहले अनावश्यक ई-मेल को अनसब्सक्राइब करें. पुरानी ई-मेल को डिलीट कर दें. इस बात को ध्यान रखें कि अनसब्सक्राइब  करने के बाद मेल बंद होने में कुछ दिन का समय लगता है.

इन तरीकों से भी बचाएं Google Photos को
जितना संभव हो Photos का बैकअप लें
1 जून तक नई पॉलिसी आने से पहले सारी हाई क्वालिटी पिक्चर का स्टोरेज लें. इसका मतलब है कि एक जून के पहले आप जितनी चाहें उतनी हाई क्वालिटटी Photos गूगल फोटोज में जोड़ सकते हैं.

मौजूदा ओरिजनल क्वालिटी इमेज को हाई क्वालिटी में बदलें
वर्तमान में गूगल यूजर्स को दो वर्जन में इमेज को अपलोड और बैकअप की सुविधा देता है- हाई क्वालिटी और ओरिजनल क्वालिटी. हाई क्वालिटी फोटो की स्थिति में गूगल 16 एमपी से अधिक की इमेज को 16 एमपी में कंवर्ट कर सेव करता है. ऐसे में यह सबसे सही है कि आप अपनी ओरिजनल क्वालिटी इमेज को हाई क्वालिटी में बदल लें.

धुंधली और डुप्लीकेट फोटो को हटाएं
अपनी गूगल फोटो लाइब्रेरी को एक बार विजिट करें. देखें कौन सी फोटो धुंधली है. कौन सी फोटो डुप्लीकेट है. इन Photos को हटाएं.

गैर जरूरी फाइल को हटाएं
नई पॉलिसी के प्रभावी होने से पहले जांचे कि कौन सी गैर जरूरी मेल है जिन्हें आप हटा सकते हैं. नई स्थिति में जीमेल के लिए मिलने वाला 15 जीबी स्पेस गूगल फोटोज और जीमेल केे साथ शेयर करना होगा. ऐसे में जो डॉक्यूमेंटस, मेल काम के नहीं है उन्हें हटाएं. इससे आपके पास काफी स्पेस बच सकता है.

एक और जीमेल अकाउंट बना सकते हैं और सारी फोटोज का बैकअप ले सकते हैं
अगर आपके पास बहुत सारा डाटा स्कैन करने को है तो आप जल्दी से एक जीमेल अकाउंट बना सकते हैं. इस अकाउंट को आप फोटोज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्थिति में
आपका काफी तनाव कम हो जाएगा. हालांकि ध्यान रखने की बात है कि नए मेल में आपको 15 जीबी स्टोरेज ही मिलेगा. ऐसे में फोटो का चयन उसी अनुसार करें.

फोन की स्टोरेज का इस्तेमाल
अगर आपके फोन की स्टोरेज 256 जीबी या 512 जीबी की है तो आप अपने फोटो को यहां मूव करा लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Pakistan पहुंचे UNGA Chief Volkan Bozkir ने Kashmir पर बोली उसी की भाषा, फिलिस्तीन विवाद से की तुलना
Next post Jio और Google का बड़ा ऐलान, बनाएंगे सस्ता फोन और मिलेगा बेहद कम कीमत पर Data
error: Content is protected !!