May 4, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से किसान खुश : प्रमोद नायक

बिलासपुर. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर अंतर्गत आने वाले 6 जिलो क्रमषः बिलासपुर, मुगेली, जी.पी.एम., कोरबा, जांजगीर एवं सक्ति मे कुल 467768 किसानो से 2041000 मे.टन धान कुल 563 सहकारी समितियों/उपार्जन केन्द्रो के माध्यम से उपार्जन किया गया है और कृशको को 3461 करोड का भुगतान भी किया गया है, जो षासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य का 95 प्रतिषत होता है, षासन द्वारा चाक चैबंद व्यवस्था रखते हुए 93 प्रतिषत उठाव भी कर लिया गया है। इसी प्रकार जिला बिलासपुर अंतर्गत कुल 1,19,150 किसानों से 31 जनवरी 2023 तक निर्धारित तिथि पर 5,13,000 मेट्रिक टनकी धान खरीदी किया गया जो कि निर्धारित लक्ष्य का 95 प्रतिषत होता है।  अब तक का बिलासपुर जिले में सर्वाधिक धान खरीदी का रिकॉर्ड बनाया गया है । गत वर्ष की अपेक्षा इस बार अधिक किसानों से अधिक धान खरीदी की गई है  राज्य सरकार के निर्देश का पालन करते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने वित्तीय वर्ष2022-23 में सर्वाधिक धान खरीदी की है।  गौरेला पेंड्रा मरवाही तथा कोरबा जिले मे षासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक धान खरीदी की गई है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बताया कि भाजपा शासनकाल में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में 16 लाख 35 हजार मैट्रिक टन धान धान की खरीदी की जाती थी अब कांग्रेस शासनकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देश पर 20,41,717 मेट्रिक टन  की धान खरीदी की गई और काग्रेस के शासनकाल में इजाफा करते हुए 4 लाख 6 हजार 717 मे.टन धान खरीदी में वृद्धि की गई है।  साथ ही 155487 किसानों से अधिक से धान खरीदी की है और रकबा 98490 हेक्टेयर बड़ा है। इसप्राकर किसानों की संख्या भी बढ़ी है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक के धान खरीदी के लक्ष्य की पूर्ति करने के लिए कर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सभी कर्मचारियों, खाद्य विभाग के कर्मचारियों, विपणन संघ के कर्मचारियों, राजस्व विभाग के कर्मचारियों, कशि विभाग के कर्मचारियों तथा सभी धान खरीदी 563 उपार्जन केंद्रों के कर्मचारियों को बधाई भी दी है । जिन्होंने पिछले 3 माह में पूरे समय धान खरीदी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है और बिना किसी अड़चन के सभी किसानों से धान खरीदी कर्मचारियों ने की है।  प्रमोद नायक  ने बताया कि धान खरीदी के बाद 93 प्रतिषत धान का उठाव भी सुनिश्चित कर दिया गया है । इस बार वसूली का प्रतिशत भी  बढ़ते हुए लगभग 97 प्रतिषत किया गया ह।  सभी धान उपार्जन केंद्रों में बारदाने की भी उपलब्धता रही कहीं किसी प्रकार की शिकायत किसानों से नहीं मिली और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी किसान परिवारों के खाते में समय पर पैसा डालते हुए उनके जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास किया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री नायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खाद्य मंत्री श्री अमारजीत भगत, कृशि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे एवं सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के प्रति आभार जताया और कहा कि बिलासपुर मुंगेली जांजगीर-चांपा कोरबा शक्ति तथा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के किसान इस धान खरीदी के लक्ष्य से किसान अभिभूत है और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के काम को भी लेकर भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं  आई है। किसानों की भीड़ तथा धान खरीदी के लक्ष्य को पूरा करते हुए भुगतान संबंधी समस्या को दुर करने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने इस बार 20 एटीएम स्थापित करेगा लक्ष्य रखा है जिसमें पंाच एटीएम चालू कर दिए गए है। जिससे किसानों को नजदीक में ही धान खरीदी का भुगतान किया जा सके बैंक के चक्कर अब किसान नहीं लगाएंगे अब उन्हें पैसा धान खरीदी का पैसा भुगतान के लिए बैंकों में लाइन भी नहीं लगानी पड़ेगी । इसकी सुविधा भी सुनिश्चित की गई है। बैंक अंतर्गत गत वर्श की तुलना मे के.सी.सी कार्ड धारको की संख्या 58000 बढी साथ ही राषि भी तुलनात्मक रुप से 266 करोड बढी है। इसी के साथ रासायनिक खाद भंण्डारण मे गत वर्शो की तुलना मे 30000 मे.टन. एवं बीज मे 3300 मे.टन. की वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डूमार समाज का मुख्य द्वारा बनाए जाने की माँग मेयर से मिले समाज के प्रतिनिधि
Next post श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन को हुआ एक वर्ष, डॉक्टर को दिया स्मृति चिन्ह दिया
error: Content is protected !!