May 3, 2024

कोरोना काल मे भी खाद्य विभाग का चक्कर लगा रहे लोग

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। लोग सहमे हुए हैं।इसके बावजूद लोग राशन कार्ड की समस्या लेकर खाद्य विभाग पहुंच रहे हैं। किसी का नाम गलत है, तो किसी का सरनेम गलत दर्ज हुआ। कई लोगो का नाम कट गया है। और सबसे बड़ी समस्या है कि कईयो का कार्ड ही नहीं बना है। संकट के इस दौर में भी लोग बिना भय के खाद्य विभाग आने को मजबूर है। दफ्तर में लोगों का प्रवेश पर प्रतिबंध हैं, शिकायतों को बाहर से लिया जा रहा है।

लोग बाहर जमीन पर बैठकर आवेदन भर रहे है। राशनकार्ड मूलभूत सुविधाओं में से एक है, इसका निराकरण वार्डो में ही हो जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा हैं। एक महिला कोनी ग्राम से दो बच्चों के साथ जमीन बैठी रही। पुछने पर उसने कहा कि मेरे राशनकार्ड में सरनेम गलत दर्ज हो गया। जिसे सुधारने की सख्त जरूरत कई काम रूके हुए है। इसी तरह दर्जनों लोग अपनी समस्या लेकर पहुचे थे। कई लोगों को फार्म भरने में दिक्कत होती वे पैसे देकर फार्म भरवाने को मजबूर है। जमीन पर लोग घण्टों रहे।

मास्क नहीं पहन रहे लोग बढ़ रहा खतरा
सरकारी कार्यालय में लोग बिना मास्क के प्रवेश कर है। इन्हें कोई रोकने वाला नहीं है। बच्चों को भी साथ लेकर सरकारी दफ्तर आ रहें है। जिसके चलते खतरे बढ़ने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक प्रदेश के किसानों के सुख-संमृद्धि को देख तिलमिला रहे है
Next post कोरोना महामारी को लेकर भाजपा कर रही है स्तरहीन राजनीति
error: Content is protected !!