May 6, 2024

देवानंद के डुप्‍लीकेट का ‘हमशक्‍ल’ देख लोग हुए हैरान

हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप (Johnny Depp) की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में फैली हुई है. लोग उनके जैसा दिखना चाहते हैं, उनके लुक और उनकी स्टाइल को फॉलो करते हैं, लेकिन सोचिए अगर किसी का चेहरा ही जॉनी डेप से मिलता जुलता हो तो क्या हो. पहली नजर में लोग धोखा खा ही जाते हैं और उन्हें असली जॉनी डेप समझ बैठते हैं. जी हां, ईरान में एक शख्स जॉनी डेप से बिल्कुल मिलता-जुलता दिखता है. यह आदमी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो गया है. चलिए आपको भी मिलवाते हैं उस शख्स से और बताते हैं क्या है पूरा मामला.

एक धार्मिक कार्यक्रम में किसी ने बनाया वीडियो

दरअसल, जॉनी डेप जैसा दिखने वाला यह व्यक्ति पिछले दिनों ईरान (Iran) के तबरीज़ में एक धार्मिक समारोह में भाग ले रहा था. इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. लोग इसे जॉनी डेप बताने लगे. यह वीडियो सबसे पहले टिकटॉक पर पोस्ट किया गया था. इसके बाद से यह वीडियो अब अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. लोग भी इसे देखकर दंग हो जा रहे हैं और इसे जॉनी डेप की फोटोकॉपी तक बता रहे हैं.

मॉडलिंग करता है यह शख्स

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस शख्स का नाम अमीन साल्स है और वह एक मॉडल है. वायरल वीडियो में वह जॉनी डेप के सिग्नेचर हेयरस्टाइल और गोटे पहने हुए दिखाई दे रहा है. उसने कपड़े और स्टाइल का भी काफी ध्यान रखा है. कुछ यूजर्स ने अमीन का इंस्टाग्राम अकाउंट तक खोज निकालने का दावा किया है. लोग अमीन की लुक और फिगर को लेकर कमेंट कर रहे हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे फनी कमेंट 

कई यूजर्स फनी कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘जॉनी डेप पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के साथ कानूनी लड़ाई के बाद हॉलीवुड छोड़कर ईरान भाग गए थे.’ रेडिट के एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “जॉनी डेप ने हर किसी को बेवकूफ बनाने के लिए अपने डोपेलगैंगर को अलग-अलग जगहों पर छोड़ दिया. “जॉनी डुपेड.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वह सीख रहा है कि एम्बर को कैसे रोकना है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोरोना वायरस से 20 प्रतिशत लोग हुए संक्रमित, टेंशन में आए लोग
Next post तीसरे विश्व युद्ध की आहट : पुतिन के देश ने US को दी ये चेतावनी
error: Content is protected !!