May 4, 2024

पीएम ने UP में किया 318 किमी लंबी नहर का उद्घाटन, 4 दशक बाद काम हुआ पूरा

बलरामपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (शनिवार को) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलरामपुर (Balrampur) दौरे पर हैं. यहां प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन (Saryu Canal Project Inauguration) किया. प्रधानमंत्री मोदी ने आज यूपी (UP) को एक और बड़ी सौगात दी. बता दें कि प्रधानमंत्री सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना से करीब 30 लाख किसानों को फायदा होगा.

बलरामपुर की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बलरामपुर क्रांतिकारियों की धरती है. अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम के मंदिर की जब-जब बात होगी तब-तब बलरामपुर के राजा पाटेश्वरी प्रसाद की बात जरूर होगी. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को भी बलरामपुर ने ही गढ़ा है. सीडीएस बिपिन रावत को नमन है. एक सैनिक तभी तक सैनिक नहीं रहता जब तक वो सेना में रहता है. देश की आन-बान-शान के लिए वो हर वक्त तत्पर रहता है. ना उसे शस्त्र छिन्न-भिन्न कर सकते हैं और ना ही अग्नि उसे जला सकती है. जनरल बिपिन रावत जहां भी होंगे वो भारत को आगे बढ़ते हुए देखेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत रुकेगा नहीं और थमेगा नहीं. हम सब मिलकर और मेहनत करेंगे. हर चुनौती का सामना करेंगे. भारत को और समृद्धशाली बनाएंगे. प्रधानमंत्री सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का पूरा होना इस बात का उदाहरण है कि जब सोच ईमानदार होती है तो काम पूरा होता है. देश के विकास में पानी की कमी कभी रुकावट नहीं बननी चाहिए.

9800 करोड़ रुपये की लागत से बनी नहर

बता दें कि प्रधानमंत्री सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के उद्घाटन से बड़ी जनसंख्या को फायदा होगा. ये बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर से गोरखपुर तक जाने वाली 318 किलोमीटर लंबी सरयू नहर परियोजना है. इससे पूर्वांचल में बाढ़ और सूखे की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी. इस परियोजना पर करीब 9800 करोड़ रुपये की लागत आई है.

4 दशक से अटका था परियोजना का काम

साल 1978 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया था लेकिन बजट आवंटन और निगरानी के अभाव में देरी हुई. करीब 4 दशक बीत जाने के बाद भी इसे पूरा नहीं किया जा सका था.

प्रधानमंत्री सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना

साल 2016 में इस परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल किया गया था. इससे 14 लाख हेक्टेयर से ज्यादा खेतों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. परियोजना में 5 नदियों घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिणी को आपस में जोड़ने का भी प्रावधान है. प्रधानमंत्री सरयू नहर परियोजना 9 जिलों से गुजरेगी, जिसमें गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जिले शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post परियोजनाओं में लेटलतीफी पर नितिन गडकरी ने दिया बड़ा बयान, गिनाए ये कारण
Next post सेना से नाराज लोगों ने खुद को घरों में कैद किया, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
error: Content is protected !!