May 7, 2024

दुकान संचालक को चाकू दिखाकर गल्ले से रूपये लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर. प्रार्थी धीरज कुमार नामदेव पिता स्व0 नरेश कुमार नामदेव उम्र 31 साल साकिन वार्ड क्रमांक 11 चकरभाठा कैंप थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने  रिपोर्ट दर्ज करायाl   कि दिनांक 31.12.2021 को मै अपनी दुकान में था l कि दोपहर करीब 03.00 बजे वार्ड क्रमांक 09 का निवासी अज्जु वर्मा मेरा दुकान के अंदर आया और शराब पीने के लिये पैसे मांगने लगा मेरे द्वारा पैसा देने से मना करने पर जान से मारने की धमनी देते हुए अपने पेंट की जेब से चाकु निकालकर मुझे चाकु दिखाकर डराने धमकाने लगाl  तथा मेरे गल्ले से 1500 रूपये को निकाल लियाl उसके बाद मेरे लडके को जो स्कुल जाता है उसे भी जान से मारने की धमकी देने लगाl तथा बोला कि तुम्हारे भतिजा राहुल नामदेव जो कार से घुमता है उसे भी जान सहित मारूगां और कार को तोड दुंगा की धमकी देते चला गया। दिनांक 02.01.22 को सुबह करीब 04.30 बजे मै घुमने निकला थाl अज्जु वर्मा मेरे कार के पास खडा था जो मुझे देखकर भागने लगा जब मै कार के पास गयाl देखा कार के सामने सीसा को  पत्थर से तोड दिया था lकि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया lघटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया lबाद  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक    पारूल माथूर  व अति. पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण )  रोहित झा के  दिशा निर्देश पर  नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर   गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में आरोपी की पता तलाश के दौरान  वार्ड क्रमांक 09 चकरभाठा डबरी के पास उपस्थित मिला जिसे अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया । आरोपी का  मेमोरंडम कथन लेख किया मेमोरेंडम कथन में स्वीकारोक्ति कथन देने पर घटना में प्रयुक्त एक नग चाकू एवं 1100 रूपये निकाल कर पेश करने पर समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया lआरोपी के विरूध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आज दिनांक 03.01.2022 को 14.10 बजे विधिवत गिरफ्तार  न्यायिक रिमांड  पर भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम हुये शामिल
Next post बिरगांव की शहर सरकार में कल से होगा कांग्रेस का महापौर
error: Content is protected !!