May 8, 2024

मुखबिर की सूचना में पुलिस ने मारा छापा, 36 पेटियों में भरी 311 लीटर अवैध देशी मदिरा जब्त

बिलासपुर. जिले में अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे निजात अभियान के दौरान 01.08.2023 को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बेलमुण्डी में विक्रम कौशिक नामक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब अपने घर में संग्रहण करके रखा है तत्काल टीम बनाकर रेड करने आदेशित किए जाने पर मुखबीर सूचना से पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण)  राहुल देव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक sjpu श्री सीडी लहरे के दिशा निर्देशन में थाना हिर्री के स्टाफ सहित रेड कार्यवाही हेतु ग्राम बेलमुंडी पहुंचकर गांव के पंच, सरपंच एवं कोटवार को तलब किया जो हाजिर है उनकी उपस्थिति में विक्रम कौशिक को तलब कर मेमोरेंडम कथन लेख किया गया ,जो अपने मेमोरेंडम कथन में बताया कि ओम कौशिक एवं आदी कौशिक के द्वारा इनको मोटरसाइकिल में दो-तीन दिन पहले कुल 36 पेटी देशी मदिरा प्लेन लाकर इसके घर में बिक्री करने हेतु छोड़े थे ।प्रति पेटी ₹500 कमीशन इसे शराब बेचने के एवज में देते थे ,उक्त शराब को आसपास गांव में शराब कोचिए को बेचता था, प्रति पेटी ₹4500 मिलता था जिसे ओम कौशिक एवं आदि कौशिक को देता था, विक्रम कौशिक के घर से 36 पेटियों में भरी कुल 1728 नग देशी मदिरा प्लेन जिसकी मात्रा 311.40 बल्क लीटर जिसकी कीमत 138240/- रूपये को विक्रम के मेमोरेंडम के आधार पर जप्त कर किया गया , विवेचना के दौरान आरोपी 1. विक्रम कौशिक पिता रामस्वरूप कौशिक उम्र 21 साल साकिन बेलमुण्डी थाना हिर्री, 2. आदित्य उर्फ आदि कौशिक पिता बालाराम कौशिक उम्र 22 साल साकिन बेलमुण्डी थाना हिर्री को गिरफ्तार कर अपराध धारा सदर कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

विशेष योगदान :- निरीक्षक हरिशचंद्र टान्डेकर थाना प्रभारी हिर्री ,सउनि हेमंत सिंह, प्र0आर0 नरेश बड़ा, आरक्षक जोहन टोप्पो, श्याम साहू, छोटे लाल पटेल, अरविंद शर्मा,उपेन्द्र सिंह, अनिल जगत का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post खुलेआम तलवार लहराने वाले युवक को सिरगिट्टी पुलिस ने पकड़ा
Next post एटीएम मशीन को तोडकर चोरी का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
error: Content is protected !!