May 3, 2024

त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करें: डॉ. संजय अलंग

सूची में न छूटे किसी पात्र व्यक्ति का नाम

बिलासपुर. कमिश्नर एवं रोल आब्जर्वर डॉ. संजय अलंग ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने को कहा है। डॉ. अलंग आज चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं सहायक पंजीयन अधिकारियों की बैठक लेकर इस आशय के निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने बैठक में मतदाता सूची का पूर्व सूचियों से मिलान, मतदाता संख्या, मतदान केन्द्र भवन का नाम एवं क्रमांक, मतदान केन्द्रवार मतदाताओं की संख्या इत्यादि की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नये साफ्टवेयर से जनरेट होने वाली मतदाता सूची पूर्व से पंजीकृत किसी भी मतदाता का नाम न छूटे। उक्त कार्यों का बीएलओ के माध्यम से परीक्षण कराकर जून तक कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही नियत सीमा से अधिक परिवर्धन एवं विलोपित बूथ की जानकारी देने और आगामी समीक्षा में विलोपन के कारणों की विवेचना करने को कहा। विलोपन हेतु निर्धारित एसओपी की जानकारी ली गई और इसके पालन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र एवं युवा नागरिकों का शत-प्रतिशत पंजीयन करें तथा प्राप्त आवेदन फार्म 6, 7 एवं 8 का आयोग के निर्देश अनुरूप समय सीमा में निराकरण करें। बैठक में उपायुक्त श्री अखिलेश साहू, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ एसडीएम श्री श्रीकांत वर्मा सहित एईआरओ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post फ़िल्म त्रिदेव की एक्ट्रेस सोनम ने वाइट को-ऑर्डस में बिखेरा अपना जलवा
Next post राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जिले के 87 खिलाडिय़ों को मिला पदक, योग आयोग के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने विजेताओं का बढ़ाया हौसला
error: Content is protected !!