नरेंद्र मोदी के 8 साल पूर्ण करने पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिलासपुर. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा मगरपारा अंबेडकर स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता को दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया । उसके पश्चात महिला स्व सहायता समूह के बहनों के बीच मोदी जी के 8 वर्ष के कार्यकाल के सुशासन सेवा और विकास के कार्यों को उनके बीच मंचस्थ अतिथियों ने क्रमशः अपने उद्बोधन में बताया। इसके पश्चात समूह की महिलाओं को महिला मोर्चा की अध्यक्ष शोभा कश्यप एवम पदाधिकारियों एवम अतिथियों द्वारा सोलह सिंगार सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जिला सहसंयोजक कमल छाबड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र केशरवानी, मंडल महामंत्री अमित तिवारी, प्रभारी बेटी बचाओ अंजना वर्मा एवम सदस्य नंदू सोनी,  सुशांत वर्मा उपस्थित थे। जिन्हें प्रतीक चिन्ह (मोमेंटो) देकर सम्मानित किया गया तथा आगंतुक सभी बहनों को स्वल्पाहार कराया गया । इसमें महिला मोर्चा से मीना गोस्वामी, कविता वर्मा,रीना गोस्वामी,सरिता कामडे,वंदना तिवारी आदि महिलाए उपस्थित रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!