May 6, 2024

रमा, भारती, सृष्टि, राकेश और अनीश को मिला परिचय पत्र, सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ ने महिला पत्रकारों का किया सम्मान

बिलासपुर. सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ की मीटिंग मंगलवार को सर्किट हाउस में हुई…इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता ने कई मुद्दों पर चर्चा की….सबसे पहले उन्होंने सभी साथियो को नव वर्ष की हार्दिक बधाई दी..उसके बाद संघ के द्वारा करने वाले कार्यो पर प्रकाश डाला. संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की दूूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले गरीब लोगों को गर्म कपड़े देकर और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ने वाले ऐसे बच्चे जिनके पैरों में चप्पल तक नहीं होती उनकी मदद करके सदभाव पत्रकार संघ के सदस्य नया वर्ष मनाएंगे… इसके बाद सदस्यता के नवीनीकरण और नए सदस्यों को जोड़ने के संबंध में चर्चा की गई….

जिसमे कहा गया की जो लोग फॉर्म जमा नहीं किये है जल्द कर दे ताकि सदस्यता दी जा सके..वही महिला पत्रकारों के सुझाव पर नए वर्ष में गरीब असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का निर्णय लिया गया।जिसमे कोटा के एक गाँव को चुना गया है..इसके अलावा संघ ने नया साल मनाने और एकजुट होने का संकल्प लिया है…. जिसमे फरवरी में एक कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा की गई….
जिसमे सभी साथियो ने हामी भरी..बैठक के अंत में सभी सदस्यों को आईडी एवं परिचय पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर सीनियर केमरामेन राकेश खरे के अलावा अनीश गंधर्व और महिला पत्रकारों में रमा धीमान,भारती यादव और सृष्टि सिंह को आईडी कार्ड दिया गया..
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा, संभागीय अध्यक्ष विनय मिश्रा, कार्यकारी संभाग अध्यक्ष मनीष शर्मा,, संभागीय उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल, संभागीय उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव,संभागीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा,, जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल, जिला संगठन सचिव आमिर खान, जिला सचिव अनीश गंधर्व, जिला संगठन सचिव सृष्टि सिंह,भारती यादव,रमा मैडम,जिला सचिव ललित गोपाल,अजय साहू,गौतम बोदरे, संजय निर्मलकर, भूषण श्रीवास, जुमकमल,रामगोपाल भार्गव,मनीषपाल, राकेश खरे,अंकुश गुप्ता जिला सदस्य वा अन्य पत्रकार साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सरकार की बेरुखी एवं क्रियान्वयन एजेंसी की लच्चर कार्यशैली से ही स्मार्ट शहर की परिकल्पना होने लगी बदरंग : अमर अग्रवाल
Next post रायपुर जन अधिकार रैली में जिले के कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया
error: Content is protected !!