May 4, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की खास ख़बरें…

File Photo

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प 8 अक्टूबर को : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मागदर्शन केन्द्र कोनी बिलासपुर में 8 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी प्रतिष्ठान मेसर्स एरिना एनिमेशन काशी चैम्बर सीएमडी चैक बिलासपुर द्वारा पुरूष  अभ्यार्थियों के लिए मार्केटिंग एक्सयूटिव के 5 पद जिसके लिए योग्यता स्नातक केवल महिला अभ्यार्थियों के लिए टेलीकालर के 3 पद योग्यता स्नातक तथा पुरूष अभ्यार्थियों के लिए हार्डवेयर इंजीनियर 2 पद योग्यता बारहवीं या स्नातक की भर्ती की जाएगी। ऐसे इच्छुक आवेदक जो उक्त योग्यता रखते हों वे दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची, प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप का लाभ उठा सकते है।

जिला निर्वाचन कार्यालय में मतदाता सूचियों के मुद्रण हेतु निविदा 12 अक्टूबर तक आमंत्रित :  जिला निवार्चन कार्यालय बिलासपुर द्वारा जिला स्तर पर वित्तीय वर्ष 2021-22 में मतदाता सूचियों के मुद्रण हेतु न्यूनतम मुद्रण दरों का निर्धारण करने हेतु इच्छुक निविदाकारों से निहित शर्तो के आधीन निविदाएं दरें 5 अक्टूबर 2021 अपरान्ह 3 बजे तक आमंत्रित की गई थी। नियत तिथि में पर्याप्त संख्या में निविदाएं प्राप्त नही होने के कारण उपरोक्त निविदा प्रस्तुत करने की तिथि 12 अक्टूबर 2021 अपरान्ह 3 बजे तक बढ़ा दी गई है। प्राप्त निविदाएं 12 अक्टूबर 2021 को शाम 4 बजे खोली जायेगी।

कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों, आश्रितों को दी जायेगी 50 हजार रूपये अनुदान सहायता :  छ.ग. शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों, आश्रितों को 50 हजार रूपए अनुदान सहायता राशि प्रदान की जायेगी। अनुग्रह राशि हेतु प्राप्त आवेदनो का निराकरण 30 दिवस के भीतर किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा जिले के सभी तहसीलदारो को दिशा निर्देश जारी किया गया है। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि अनुग्रह राशि के लिए प्रत्येक तहसील मुख्यालय में कार्यालयीन समय और दिवस में आवेदन प्राप्त करने की समुचित व्यवस्था की जाए। कार्यालय के सूचना पटल पर आवेदन का प्रारूप तथा आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी कार्यालय में ऐसे स्थान पर चस्पा की जाए जहां से सामान्यजनों को देखने व पढ़ने मंे सुविधा हो। दस्तावेजों के साथ प्राप्त आवेदन को संबंधित तहसील के लिए गठित स्क्रुटनी समिति द्वारा परीक्षण किया जाएगा। समिति की अनुशंसा उपरान्त संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा ऐसे आवेदनो की सूची कलेक्टर राहत शाखा को भेजी जायेगी।   प्रत्येक अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में एक स्क्रुटनी समिति बनाई जाए जिसमें बी.एम.ओ. या सी.एम.ओ का प्रतिनिधि तहसीलदार तथा दो अन्य चिकित्सक, आयुक्त, सीएमओ, सीईओ जनपद पंचायत शामिल रहेंगे। तहसीलदार उक्त समिति में सदस्य सचिव के रूप में सम्मिलित रहेंगे। यह समिति तहसील स्तर पर प्राप्त होने वाले आवेदन के साथ संलग्न चिकित्सकीय दस्तावेजों के परीक्षण कर अपना अभिमत देंगे जिसके अनुरूप आवेदन को अनुग्रह राशि या सीडेक समिति के लिए आगे बढ़ाया जा सकेगा। प्राप्त आवेदनो के निराकरण की स्थिति और अनुदान प्रदान करने के संबंध में पाक्षिक रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय के राहत शाखा को भेजने का निर्देश दिया गया है।  भारत सरकार स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार प्राप्त आवेदनो का परीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक आयोजित : जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्यो की जानकारी एवं नरवा, गरूवा, घुरूवा बारी एवं गोधन न्याय योजना गोठान निर्माण की जानकारी एवं समीक्षा, कृषि विभाग, बीज निगम के अंतर्गत चल रहे कार्यो की जानकारी एवं समीक्षा, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, रूर्बन मिशन योजना अतर्गत कौन सी योजना संचालित है भौतिक वित्तीय स्थिति विस्तार पूर्वक जिला एवं जनपद पंचायतवार जानकारी एवं समीक्षा, जिले में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत से लंबित समस्त प्रकरण की स्थिति एवं की गई कार्यवाही की जानकारी एवं समीक्षा। खाद्य विभाग अंतर्गत राशन कार्ड की स्थिति एवं समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी एवं समीक्षा, जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर जिला खेल अधिकारी बिलासपुर अंतर्गत चल रहे समस्त कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा, श्रम विभाग अंतर्गत चल रहे योजनाओं की जानकारी एवं समीक्षा, वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 जिला पंचायत आय व्यय का अनुमोदन और अध्यक्ष की अनुमति से विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई एवं प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेरीश एस, उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकंुवर अजीत श्याम, सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास, श्रीमती गोदावरी बाई कमलसेन, अंकित गौरहा, श्रीमती गौरी तुलसी बघेल, जितेन्द्र पाण्डेय, राजेश्वर भार्गव, श्रीमती मीनु सुमन्त यादव, राहुल सोनवानी, श्रीमती ममता धनंजय क्षत्री, श्रीमती चांदनी भारद्वाज, घनश्याम कौशिक, श्रीमती नूरी दिलेन्द्र कौंशिल, श्रीमती किरण संतोष यादव, श्रीमती संगीता बाई करसायत, शुभम पेन्द्रो, श्रीमती मनीता कुमारी भानू, आनंद सिंह मरावी, श्रीमती जानकी सर्राटी, श्रीमती पुष्पेश्वरी अर्जुन तवंर सहित सासंद एवं विधायक प्रतिनिधि, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बिलासपुर जिले में 1 जून से अब तक 1121.3 मि.मी. वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1121.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1077.6 मि.मी., बिल्हा में 962.0 मि.मी., मस्तूरी में 999.3 मि.मी., तखतपुर में 1401.6 मि.मी., कोटा तहसील में 1166.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post संभागायुक्त डॉ अलंग की अध्यक्षता में एस.ई.सी.एल की मेगा परियोजनाओं के लंबित मुद्दों पर हुई समीक्षा
Next post नॉन आईएसआई हेलमेट हटाओ और ट्रैफ़िक नियमों के प्रति जागरुकता अभियान
error: Content is protected !!