May 5, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

छ.ग. योग आयोग की बैठक सम्पन्न :  योग के समग्र रूप से प्रचार-प्रसार एवं योग से होने वाले लाभ को जन-जन तक पहंुचाने के लिए छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा एवं सदस्य रविन्द्र सिंह की उपस्थिति में छ.ग. योग आयोग की बैठक बिलासपुर में आयोजित की गई। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण बिलासपुर के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा द्वारा ग्राम तथा नगरीय निकायों, सार्वजनिक स्थानों जैसे गार्डन, सभागृह में योगाभ्यास नियमित रूप से संचालित करने हेतु योग प्रशिक्षकों को सुझाव दिया गया। आयोग के सदस्य रविन्द्र ने बिलासपुर में अगले वर्ष जनवरी या फरवरी माह में योग सम्मलेन एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रस्ताव रखा। अध्यक्ष ने  इस आयोजन के लिए सहमति व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के विस्तृत रूपरेखा तैयार करने हेतु संयुक्त संचालक, समाज कल्याण जिला बिलासपुर को निर्देशित किया। बैठक में योग आयोग के प्रशिक्षकों की ओर से अविनाश दुबे ने आयुष विभाग द्वारा योग प्रशिक्षकों के लिए मंगाए गए आवेदन तथा मानदेय की राशि स्वीकृत करने के साथ योग प्रशिक्षकों के लिए परिचय पत्र जारी करने हेतु ध्यान आकर्षक कराया। श्री शर्मा ने बताया कि आयोग की ओर से आयुष विभाग को योग प्रशिक्षक हेतु आवेदन भेज दिया गया है तथा मानदेय की राशि के संबंध में शासन स्तर पर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रशिक्षकों को परिचय पत्र प्रदान करने हेतु सम्पूर्ण जानकारी फोटोग्राफ के साथ जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग बिलासपुर में जमा करने कहा गया जिसे प्रमाणित कर विभाग द्वारा योग आयोग को भेजा जाएगा। बैठक के अंत में योग आयोग के सचिव एम.एल. पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया। बैठक में समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक  एच.खलखो, आर.के.साहू, एस.के.मिश्रा, जी.आर.चन्द्रा, डी.एल.बरैठ, योग शिक्षक अविनाश दुबे सहित अन्य योग प्रशिक्षक उपस्थित थे।

जनपद पंचायत के सदस्यों का आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न :  क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केंद्र नूतन चैक सरकण्डा बिलासपुर में त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों (जनपद सदस्य) का आधारभूत प्रत्यास्मरण विषय पर 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जनपद पंचायत पेण्ड्रा, गौरेला, मरवाही के 14 जनपद सदस्य उपस्थित रहें। जिन्हें छ.ग. पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, जनपद पंचायत के कार्य दायित्व तथा कामकाज संचालन के नियम एवं प्रकिया, स्थायी समितियों, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 आदि विभिन्न विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित जनपद सदस्यों ने प्रशिक्षण को अपने लिए काफी उपयोगी बताया तथा प्रशिक्षण पश्चात् अपने कर्तव्यों का नियमानुसार निर्वहन करने और अपने क्षेत्र के निवासियों को पंचायती राज की योजनाओं से लाभ दिलाने हेतु भरपूर प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम में प्राचार्य एवं अनुदेशक क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर तथा कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहें।

हिर्री माईंस मजदूर प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 8 दिसम्बर तक : हिर्री माइंस मजदूर प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित हिर्री माइंस की सदस्यता सूची का प्रकाशन संस्था कार्यालय एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. मुख्य शाखा में किया गया है। समिति के सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 8 दिसम्बर 2021 तक संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। आपत्तियों का निराकरण एवं सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 9 दिसम्बर 2021 को कार्यालयीन समय में किया जाएगा।

ग्राम पंचायत धमनी में नियमानुसार अनुमति लेकर किया जा रहा है भूमि का गहरीकरण एवं सफाई कार्य : खनिज शाखा के उप संचालक ने बताया कि आवेदक मेसर्स झांझरिया निर्माण लिमिटेड के द्वारा ग्राम पंचायत धमनी तहसील बिल्हा के शासकीय भूमि पर गहरीकरण के दौरान निकलने वाले गौण खनिज मिट्टी, मुरूम की परिवहन की अनुमति हेतु आवेदित भूमि की बी-वन, नक्शा-खसरा, पंचायत प्रस्ताव सहित खनिज शाखा में प्रस्तुत किया गया था। सरपंच एवं सचिव ग्राम पंचायत धमनी द्वारा खनिज मिट्टी, मुरूम की परिवहन की अनुमति जारी करने हेतु 13 अगस्त 2021 को सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत प्रस्ताव पारित किया गया है। संबंधित क्षेत्र के नायब तहसीलदार बिल्हा के प्रतिवेदन 21 सितम्बर 2021 अनुसार क्षेत्र से निकलने वाले खनिज मिट्टी, मुरूम की परिवहन की अनुमति जारी करने की अनुशंषा किया गया है। खनिज निरीक्षक के प्रतिवेदन अनुसार ग्राम पंचायत धमनी तहसील बिल्हा के शासकीय भूमि पर तालाब गहरीकरण के दौरान निकलने वाले गौण खनिज मिट्टी, मुरूम की अग्रिम रायल्टी, डीएमएफ एवं टीसीएस राशि जमा करने उपरांत 03 माह के भीतर परिवहन की अनुमति जारी करने हेतु प्रतिवेदित किया गया है। तत्पश्चात् इस कार्यालय के पत्र अनुसार आवेदित क्षेत्र से निकलने वाले गौण खनिज मिट्टी, मुरूम की परिवहन की अनुमति जारी किया गया है। प्रकाशित खबर के संबंध में खनिज अमला एवं राजस्व विभाग द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत धमनी, संबंधित क्षेत्र के हल्का पटवारी, मेसर्स झांझरिया निर्माण लिमिटेड के सुपरवाईजर एवं उपस्थित ग्रामीणों व पंचगण के समक्ष संयुक्त जांच किया गया। मौका जांच के दौरान ग्राम पंचायत धमनी तहसील बिल्हा के शासकीय भूमि खसरा नंबर 840/1 का रकबा 3.925 हेक्टेयर क्षेत्र पर ही उक्त ठेकेदार द्वारा नियमानुसार ग्राम पंचायत एवं राजस्व तथा खनिज विभाग बिलासपुर की अनुमति लेकर उक्त भूमि का गहरीकरण एवं सफाई कार्य किया जा रहा है। गहरीकरण के दौरान निकाले गए खनिज मिट्टी, मुरूम को अग्रिम राॅयल्टी एवं अन्य आवश्यक शुल्क जमा करने के पश्चात अपने शासकीय निर्माण कार्याें में उपयोग किया जा रहा है।

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान खरीदी हेतु पुराने जूट बारदाने की दर 25 रूपए प्रति नग की गई निर्धारित :  खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में जिले के 130 उपार्जन केंद्रों में कृषकों का समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है, खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में पुराने जूट बारदाने की दर 18 रूपये प्रति नग निर्धारित किया गया था, जिसे खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य में किसानों से धान खरीदी हेतु पुराने जूट बारदाने की दर 18 रूपये से बढ़ाकर 25 रूपये प्रति नग निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post धान खरीदी महाअभियान का आगाज, किसानों में दिखा उत्साह
Next post भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के पुरखों का सपना पूरा करने का कर रहे हैं काम : बैजनाथ चंद्राकर
error: Content is protected !!