एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की खास खबर…

File Photo

पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन 10 जून से :  जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, नर्सिंग कालेज, आईटीआई, पालिटेक्निक आदि के संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो आदिवासी विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है। ऐसे छात्रों के लिए विभाग द्वारा कोविड-19 लाॅकडाउन के कारण महाविद्यालयों में प्रवेश विलम्ब तथा परीक्षा परिणाम विलम्ब से घोषित होने के कारण शिक्षा सत्र 2020-21 में छात्रवृत्ति हेतु वंचित विद्यार्थियोें के आॅनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://mpsc.mp.nic.in/CGPMS  वेबसाइट पर आॅनलाइन की जा रही है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन संस्थाओं के प्रस्ताव या स्वीकृति लाॅक करने हेतु विभाग द्वारा लंबित विद्यार्थियों हेतु 2020-21 में तिथि निर्धारित की गई है। पात्र लंबित विद्यार्थी द्वारा आनलाइन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) 10 जून से 17 जून 2021 तक, ड्राफ्ट प्रोपोजल लाॅक करने हेतु तिथि 10 जून से 19 जून तक एवं सैंक्शन आर्डर लाॅक करने के लिए 10 जून से 20 जून तक की तिथि निर्धारित की गई है। इसी प्रकार संस्थाओं द्वारा केवाईसी 20 जून 2021 तक जमा करना अनिवार्य है। निर्धारित तिथियों के पश्चात शिक्षा सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जाएंगे एवं ड्राफ्ट प्रोपोजल लाॅक अथवा सेक्शन आॅर्डर लाॅक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रहे जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।

बिलासपुर जिले में अब तक 3.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 3.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 2.6 मि.मी., बिल्हा में 3.2 मि.मी., मस्तूरी में 2.3 मि.मी., तखतपुर में 5.0 मि.मी., कोटा तहसील में 3.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर स्थगित :  विकासखण्ड कोटा के ग्राम पंचायत मनपहरी में 25 जून 2021 को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दी गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!