May 3, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

पेंशन निराकरण सप्ताह का आयोजन 10 जनवरी से :  संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं संभाग मुख्यालय कार्यालय में 10 जनवरी से 14 जनवरी 2022 तक पेंशन निराकरण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सभी कार्यालय प्रमुखों को पेंशन प्रकरण शिविर में लंबित पेेंशन प्रकरणों को अद्यतन कर संबंधित शाखा लिपिक के साथ उपस्थित होने कहा गया है।

नवीन वाहन क्रय हेतु निविदा 13 जनवरी तक आमंत्रित : कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर में 01 नवीन वाहन क्रय करने के लिए न्यूनतम दरों का निर्धारण करने हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2022 दोपहर 3 बजे तक है। प्राप्त निविदा 13 जनवरी 2022 को शाम 4.30 बजे खोली जाएगी। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी www.bilaspur.gov.in पर उपलब्ध है।
केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण का कैम्प 3 जनवरी से 7 जनवरी तक : केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण जबलपुर न्यायपीठ जबलपुर (म.प्र.) का सर्किट कोर्ट सीटिंग कैम्प 3 जनवरी 2022 से 7 जनवरी 2022 तक कार्यालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण कम्पोजिट बिल्डिंग के पास बिलासपुर में आयोजित है।

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए सहायता एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित : कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला स्तर पर जिला कार्यालय बिलासपुर के कक्ष क्रमांक 25 में सहायता एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका टेलीफोन नंबर 07752-251000 है। स्थापित नियंत्रण कक्ष में अधिकारी, कर्मचारी 1 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक 24 घंटे कार्य करेंगे। नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक राजस्व निरीक्षक नजूल शाखा जिला कार्यालय बिलासपुर देवी प्रसाद पैकरा, सहायक ग्रेड-3 मुख्य अभियंता जल संसाधन बिलासपुर पी.सी.कंवर, सहायक ग्रेड-3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलतरा कैलाशचन्द्र सूर्यवंशी, सहायक ग्रेड-3 परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर सत्येन्द्र सिंह, सहायक ग्रेड-3 शासकीय उच्च माध्यमिक शाला बेलतरा शैलेन्द्र कोरी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 5.30 बजे तक जल वाहक कार्यपालन अभियंता खारंग जल संसाधन संभाग कोटा मुकुत राम यादव की ड्यूटी एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक राजस्व निरीक्षक नजूल शाखा जिला कार्यालय बिलासपुर परमेश्वर साहू, सहायक ग्रेड-3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलतरा पुन्नी लाल कुर्रे, सहायक ग्रेड-3 अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग मण्डल कार्यालय बिलासपुर जितेन्द्र मरावी, सहायक ग्रेड-3 सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग राजेश तम्बोली, सहायक ग्रेड-3 कार्यपालन अभियंता खारंग जल संसाधन संभाग बिलासपुर आशित कुमार यादव की ड्यूटी लगाई गई है। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सहायक अधीक्षक भू अभिलेख शाखा जिला कार्यालय बिलासपुर रामकुमार यादव, सहायक ग्रेड-3 कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग उप संभाग बिलासपुर राजेश कुमार गुप्ता, सहायक ग्रेड-2 अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग रा.रा. मण्डल बिलासपुर सीताराम वस्तकार, आमीन कार्यपालन अभियंता खारंग जल संसाधन संभाग बिलासपुर री विजय सिंह मार्काे, सहायक ग्रेड-3 मुख्य अभियंता (हसदेव कछार) जल संसाधन संभाग बिलासपुर पंकज कुलकर्णी, सहायक ग्रेड-3  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकर नगर बिलासपुर विशाल निर्मलकर, सहायक ग्रेड-3 कार्यपालन अभियंता हसदेव कछार जल संसाधन संभाग बिलासपुर आत्माराम मिरी, सहायक ग्रेड-3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल सारदा बिलासपुर विनोद कुमार आहिरवार की ड्यूटी लगाई गई है।

भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी में इलेक्ट्रिकल मोटर एवं पंप सेट रिवाइंडिंग तथा बकरी पालन प्रशिक्षण संपन्न : भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी बिलासपुर में 30 दिवसीय इलेक्ट्रिकल मोटर एवं पंप सेट रिवाइंडिंग तथा 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में 19 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन नेशनल एकेडमी आफ रूडसेटी के छ.ग. राज्य के अस्टिेंट कंट्रोलर श्री अरूण कुमार सोनी के निर्देश पर प्रतिनियुक्त मूल्यांकन अधिकारी मो. नौशाद एवं राजेश सिंह द्वारा किया गया। बकरी पालन प्रशिक्षण का मूल्यांकन परमानंद साहू एवं बासुवराज द्वारा किया गया। प्रशिक्षण उपरांत 19 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रिणी बैंक प्रबंधक देवदास चटर्जी, संस्थान के निर्देश दिनेश कुमार चैधरी ने समस्त छात्रों को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

एस.आई.एस. द्वारा पंजीयन शिविर का आयोजन : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि एस.आई.एस. इंडिया लिमिटेड के द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार इच्छुक युवकांे के लिए जिला बिलासपुर में पंजीयन शिविर आयोजित कराया जा रहा है। एसआईएस इंडिया लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह कंपनी भारत सरकार द्वारा पारित सुरक्षा अधिनियम एक्ट 2005 के अंतर्गत प्रशिक्षण देती है। कंपनी बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से भर्ती कार्यक्रम कराना चाहती है।
15 जनवरी 2022 को तारबहार थाना परिसर, 16 जनवरी तोरवा थाना, 17 जनवरी, सरकण्डा थाना, 18 जनवरी कोनी थाना, 19 जनवरी सिरगिट्टी थाना, 20 जनवरी अजाक थाना, 21 जनवरी हिर्री थाना, 22 जनवरी चकरभाठा थाना, 23 जनवरी बिल्हा थाना, 24 जनवरी रतनपुर थाना, 25 जनवरी सीपत थाना, 27 जनवरी मस्तूरी थाना, 28 जनवरी कोटा थाना, 29 जनवरी तखतपुर थाना, 30 जनवरी पचपेड़ी थाना, 31 जनवरी सकरी थाना, 1 फरवरी सिटी कोतवाली थाना परिसर एवं 2 फरवरी को सिविल थाना परिसर में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के साथ साथ मास्क, हैण्ड सेनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यतः पालन करना आवश्यक होगा।

8 जनवरी से 14 जनवरी तक स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा : प्रदेश भर में 8 जनवरी से 14 जनवरी 2022 तक स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पर्धा के अंतर्गत शून्य से 6 वर्ष के सभी बच्चों का वजन तथा ऊंचाई, लंबाई मापन कर पोषण ट्रेकर एप्प में एंट्री की जाएगी। एप्प के माध्यम से पोषण संबंधी सकरात्मक मुद्दों को उजागर किया जाएगा ताकि बच्चों के बीच स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा मिले। इस आयोजन के माध्यम से माता-पिता के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा कर निरन्तर स्वस्थ बालक बालिका निर्माण की आदत बनेगी तथा कुपोषित बच्चों के साथ स्वस्थ बच्चों पर अधिक ध्यान दिया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त पोषण, स्वास्थ्य और वेलनेस के मुद्दों पर सामुदायिक सद्भावना को बढ़ा कर, आईसीडीएस सेवाओं का विस्तार तथा बच्चों को नियमित विकास की निगरानी और कुपोषण की समस्या पर उपचारात्मक हस्तक्षेप जैसे उद्देश्यों की पूर्ति की जाएगी। इस स्पर्धा के माध्यम से 0 से 6 वर्ष के बच्चों की वृद्धि निगरानी, आंगनबाड़ी केंद्रों का क्लस्टर बनाकर की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्र के अतिरिक्त, पंचायत, स्कूल, पीएचसी शिशु अस्पताल तथा अन्य स्थानों में भी वजन लेकर आॅनलाईन एंट्री पोषण ट्रेकर एप्प में की जाएगी। बच्चों का वजन एवं उंचाई मापन आंगनबाड़ी के अतिरिक्त अन्य एजेंसी जैसे लायंस क्लब, रोटरी क्लब, स्वैच्छिक संगठन विभिन्न रेसिडेंट एसोसिएशन, यूथ क्लब, स्कूल टीचर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पीड्रयाटिक एसोएिशन इत्यादि के द्वारा भी किया जा सकता है। जो भी स्वैच्छिक संगठन अथवा गणमान्य नागरिक स्वेच्छा से इस अभियान में शामिल होना चाहते है, वो कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर से संपर्क कर सकते है।

जिला खनिज न्यास की शासी परिषद की बैठक 31 दिसम्बर को :  जिला खनिज न्यास की शासी परिषद की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में 31 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से मंथन सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में पूर्व में स्वीकृत कार्यांे की पूर्णता की स्थिति पर समीक्षा, शासी परिषद से अनुमोदन पश्चात विभिन्न विभागों से आॅनलाईन प्राक्कलन प्रस्ताव की समीक्षा, नये स्वीकृत कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा एवं कलेक्टर सह अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

टीकाकरण कराकर समुदाय के प्रति जिम्मेदारी निभाएं – डाॅ. महाजन :  वैश्विक महामारी कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है। ऐसे में यह जरूरी है कि हम समुदाय के लिए जिम्मेदारी निभाते हुए टीकाकरण कराए और लोगो को प्रेरित करें। साथ ही टीकाकरण के संबंध में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने में भी अपनी भूमिका निभाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर डाॅ. प्रमोद महाजन ने आम जनता से यह अनुरोध करते हुए कहा कि सामाजिक व्यवहार परिर्वतन की दिशा में हमारा छोटा सा प्रयास भी प्रभावी बन सकता है। हम सभी मिलकर कोरोना को हरा सकते है। स्वयं के साथ-साथ दूसरो का भी टीकाकरण कराए और स्वस्थ समाज बनाने मे सहयोग करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राज्य मानसिक चिकित्सालय में लगाई जायेगी ई.ई.जी. मशीन
Next post डॉ. महंत ने पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
error: Content is protected !!