May 6, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

मतदाता जागरूकता पर आधारित राष्ट्रीय प्रतियोगिता : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा आम नागरिकों को एक-एक वोट की ताकत समझाने एवं इस संबंध में जागरूकता लाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इच्छुक प्रतिभागी 15 मार्च तक अपनी रचना निर्वाचन आयोग के मेल एड्रेस पर भेज सकते हैं। आयोग का मेल एड्रेस-वोटर डेश कन्टेस्ट एटदरेट ईसीआई डॉट जीओव्ही डॉट इन है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का मूल थीम ‘मेरा वोट मेरा भविष्य है-एक वोट की ताकत’’ विषय पर आधारित है। राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता को पांच श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत, वीडियो निर्माण एवं पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता शामिल है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक प्रतिभागी विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाईट इसीआईस्वीप डॉट एनआईसी डॉट इन/कन्टेस्ट का अवलोकन कर सकते हैं।

कृषि मास मीडिया की बैठक 17 फरवरी को : कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 17 फरवरी 2022 को दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। यह बैठक संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन की जाएगी। बैठक में माह मार्च 2022 में आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारित होने वाले विषय एवं वार्ताकार भी तय किये जाएंगे।

सामान्य सभा की बैठक 16 फरवरी को : जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक मंे स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा की जाएगी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत रेडी टू ईट, जिला विकासखण्डवार किए जा रहे कार्य की जानकारी एवं वित्तीय स्थिति की जानकारी आदि की समीक्षा की जाएगी। आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग से संबंधित कार्याें, पशु चिकित्सा विभाग, उद्यानिकी विभाग की जानकारी ली जाएगी तथा संबंधित विभागों के कार्याें की समीक्षा भी की जाएगी। इसी प्रकार मनरेगा योजना, नरवा, गरवा, घुरवा, बारी, गोधन न्याय योजना, गौठान निर्माण, कृषि विभाग, बीज निगम के अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा की जाएगी। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, रूर्बन मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गर्मियों में पेयजल की उचित व्यवस्था, जिला एवं जनपद पंचायतवार कार्याें की जानकारी तथा अन्य योजनाओं के संबंध में प्रगति एवं उपलब्धियों की समीक्षा की जाएगी।

सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 16 फरवरी को : जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 16 फरवरी को शाम 4 बजे आयोजित होगी। यह बैठक बिलासपुर के जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान करेंगे। बैठक में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

विप्र सहकारी मुद्रणालय सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 17 फरवरी तक : विप्र सहकारी मुद्रणालय सहकारी समिति मर्यादित बिलासपुर विकासखण्ड बिल्हा की सदस्यता सूची का प्रकाशन किया गया है। समिति के सदस्य सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 10 फरवरी 2022 से 17 फरवरी 2022 तक सोसाइटी कार्यालय में प्रबंधक श्री दिलीप यादव के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। दावे एवं आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम प्रकाशन 18 फरवरी को किया जाएगा।

कमजोर वर्गाें का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण, दावा आपत्ति 15 फरवरी तक : नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्र. 47 से 58 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाें का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। इस सर्वे सूची में यदि किसी व्यक्ति या परिवार का नाम छूट गया हो तो आवेदन के माध्यम से दावा आपत्ति कर नाम जुड़वाया जा सकता है। दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावा आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। सर्वे सूची को रिकाडो बस्ती चिंगराजपारा के वार्ड कार्यालय तथा शक्ति चौक राजकिशोर नगर स्थित जोन कार्यालय में देखा जा सकता है। कार्यालय में दावा आपत्ति के लिए सर्वे सूची का प्रकाशन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिंदी विश्‍वविद्यालय का अखिल भारतीय गांधर्व महाविद्यालय के साथ समझौता
Next post स्कूलों के उन्नयन का विरोध करना धरमलाल कौशिक और भाजपा के जनविरोधी चरित्र का प्रमाण
error: Content is protected !!