May 5, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

कृषि मास मीडिया समिति की बैठक संपन्न :  कृषि मास मीडया समिति की बैठक संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, बिलासपुर कार्यालय में संपन्न हुआ। इस बैठक में जुलाई 2022 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर से आयोजित होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये गये।
आकाशवाणी बिलासपुर से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत 01 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक रात्रि 07ः30 से रात्रि 08 बजे तक कृषि, उद्यान, पशुपालन एवं सफल कृषक से भेंट आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।

शांति समिति की बैठक 6 जुलाई को : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व 10 जुलाई को शांति एवं सौहादपूर्ण वातावरण में मनाने, पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में 6 जुलाई को शाम 4 बजे मंथन सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है।

क्लीनर, वार्ड असिस्टेंट का अंनतिम चयन सह प्रतीक्षा सूची जारी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा आधार पर क्लीनर एवं वार्ड असिस्टेंट पदों का अंनतिम चयन सह प्रतीक्षा सूची जिले की वेबसाईट bilaspur.gov.in पर उपलब्ध है।

पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु हरदीकला में 18 अगस्त को लोक सुनवाई : बिल्हा तहसील के ग्राम हरदीकला में स्थापित मेसर्स एरन स्टील एण्ड पावर प्राईवेट लिमिटेड को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 18 अगस्त 2022 को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है। ये लोक सुनवाई उक्त तिथि को छ.ग. राज्य विद्युत मण्डल उपकेन्द्र सिलपहरी परिसर, ग्राम हरदीकला में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। कम्पनी ने अपनी वर्तमान उद्योग की विभिन्न ईकाईयों के विस्तार के लिए पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुर में आवेदन किया है। स्वीकृति के पूर्व आम जनता का अभिमत जानने के लिए उक्त तिथि को ग्राम हरदीकला में जिला प्रशासन द्वारा लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है।

राज्य संपरीक्षा के अधिकारियों, कर्मचारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न : राज्य संपरीक्षा विभाग की दक्षता और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर, रायगढ़ एवं अम्बिकापुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 29 जून से 1 जुलाई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के सभाकक्ष में किया गया। प्रशिक्षण में विश्वस्तरीय मानकों पर आधारित रिस्क बेस्ड ऑडिट को विभागीय ऑडिट प्रकिया में शामिल करने के लिए छत्तीसगढ़ पब्लिक फायनेंस मैनेजमेंट एंड अकाउंटेबिलिटी प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक दल की ओर से प्रवेश गड़िया, बृजेश कोठारी, यीशु चौधरी, सुश्री शेफाली गुप्ता द्वारा नवीन छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा नियमावली के समस्त महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं अंकेक्षण में आधुनिक तकनीकों के अनुप्रयोग पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन विभाग प्रमुख संचालक अनुराग पाण्डेय द्वारा विभागीय कार्याें में गुणवत्ता एवं प्रभावशीलता लाने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया एवं शासन स्तर पर विभागीय हित में किये जा रहे कार्याें जैसे विभाग का नाम परिवर्तन, दो नवीन क्षेत्रीय कार्यालयों का गठन, नवीन पदों का सृजन, पदोन्नति, नई भर्तियां, प्रशिक्षण आदि महत्वपूर्ण विषयों से अवगत कराया। उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों ने संचालक द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त संचालक एवं नोडल अधिकारी बिलासपुर पीयूष प्रसाद, उप संचालक रायगढ़ गोविंद सिंह कुमेटी, उप संचालक अम्बिकापुर श्रीमती भारती सिंह, सहायक संचालक श्रीमती अंजनी राजपूत, प्रदीप सोनकर, पंकज मित्तल, जितेन्द्र पैकरा, अमरजीत भगत, शम्भूनाथ खरे, कमलेश्वर राम सहित तीनों क्षेत्रीय कार्यालयों के संपरीक्षक सम्मिलित हुए।

बिलासपुर जिले में आज 75.3 मि.मी. वर्षा दर्ज   : बिलासपुर जिले में आज 75.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तखतपुर तहसील में 114.4 मिमी. वर्षा हुई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में आज 72.0 मि.मी., बिल्हा में 56.8 मि.मी., मस्तूरी में 105.0 मि.मी., तखतपुर में 114.4 मि.मी., कोटा तहसील में 87.8 मि.मी., सीपत तहसील में 80.0 मि.मी., बेलगहना में 62.0 मि.मी., रतनपुर में 19.0 मि.मी. एवं बोदरी में 81.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 1 जून से आज तक जिले में कुल 189.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत 10 वर्षो की औसत वर्षा से आज तक 108.5 प्रतिशत् अधिक वर्षा हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नव नियुक्त कलेक्टर सौरभ कुमार ने कार्यभार ग्रहण किया
Next post VIDEO – सिम्स के डॉक्टरों का कमाल : मुंह के कैंसर और क्षतिग्रस्त जबड़े से पीड़ित मरीज की बचाई जान
error: Content is protected !!