May 5, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

जिला पंचायत स्थायी शिक्षा समिति की बैठक 17 दिसम्बर को : जिला पंचायत स्थायी शिक्षा समिति की बैठक 17 दिसम्बर 2021 को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी। बैठक में जिला बिलासपुर एवं गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही में संलग्न शिक्षकों की जानकारी विकास खंडवार, जिला बिलासपुर एवं गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही मे विकास खंडवार संकुल दर्ज संख्या, स्वीकृत, कार्यरत् रिक्त, कार्यरत् स्कूल से अन्यत्र संलग्न शिक्षक कुल कार्यरत् शिक्षक (पदस्थ एवं संलग्न), बिलासपुर एवं गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही में नये शिक्षक भर्ती में किन-किन स्कूलों के लिये पद स्वीकृत किए गए, बिलासपुर एवं गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही में नये शिक्षक भर्ती में नियुक्त शिक्षको के पदांकन आदेश में से कितने शिक्षको के आदेश में संशोधन किया गया, जिला एवं विकासखण्ड स्तरों में स्कूलों को सत्र 2021-2022 में क्या-क्या समाग्री प्रदाय कि गई तथा इससे संबंधित आवश्यक जानकारी गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही जिले में कितने ऐसे प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल मरम्मत योग्य हैं, इनमें अभी तक कितनें शालाओं का मरम्मत कराया गयाहैं, एवं कितनी राशि व्यय कि गई है ? सर्व शिक्षा अभियान योजनान्र्तगत जिला गौरेला-पेण्ड्रा, मरवाही नवीन जिले को कितनी राशि जिला गठन के बाद मिली एवं उस राशि का व्यय किस मद में कितना किया गया तथा सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत जिला बिलासपुर गौरेला-पेण्ड्रा, मरवाही में वर्ष 2019-2020 से आज तक कितने अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय स्वीकृत किए गए इसकी जानकारी पर चर्चा की जायेगी।

महामाया मछुवा सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 13 दिसम्बर तक : महामाया मछुवा सहकारी समिति की सदस्यता सूची का प्रकाशन संस्था कार्यालय, उप पंजीयक सहकारी संस्थायें बिलासपुर, एसबीआई बैंक शाखा लोरमी के सूचना पटल पर किया गया है। समिति की सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 13 दिसम्बर 2021 तक संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। आपत्तियों का निराकरण एवं सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 दिसम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा।

विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव 9 दिसम्बर को : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बिल्हा में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़ लोक साहित्य कला एवं युवा महोत्सव का आयोजन 9 दिसम्बर 2021 को जिला खेल परिसर सरकण्डा बिलासपुर में किया जा रहा है। जिसमें 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग के प्रतियोगी भाग ले सकते है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी नाटक, छत्तीसगढ़ पारम्परिक गीत एवं नृत्य, वादन, गायन एवं नृत्य का विधाओं पर प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अतिरिक्त फुगड़ी, भौरा, गेड़ी, कबड्डी, खो-खो, निबंध की भी प्रतियोगिताएं होगी। बिल्हा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले संबंधित इच्छुक प्रतिभागियों को उपयोग में आने वाले वाद्य यंत्र एवं अन्य सामग्री अपने साथ लेकर आना होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा आर.एस.राठौर मो.नं. 98930-78353, व्यायाम शिक्षक शास.बहु.उ.मा.वि, अनिरूद्ध सिंह क्षत्री मो.नं. 94241-60431 एवं व्यायाम शिक्षक शास.उ.मा.वि.चांटीडीह राजेश साहू मो.नं. 83191-24618 से संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विगत 3 वर्षो में 13 करोड़ 90 लाख 45 हजार रूपए के सिंचाई कर हुए माफ
Next post अयोध्यानगर विकास समिति के एम.एल. वर्मा बने अध्यक्ष
error: Content is protected !!