May 3, 2024

घाटी में आतंक के ‘भर्ती सेंटर’ का पर्दाफाश, सोशल मीडिया से युवाओं को बना रहे निशाना


श्रीनगर. घाटी में आतंकवाद की ‘फैक्ट्री’ चलाने वालों की निगाह यहां के युवाओं पर हमेशा रहती है. इसके लिए पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकवादी संगठनों (Terrorist Organizations) ने सोशल मीडिया को नया हथियार बनाया है. आतंकवादी संगठन सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए घाटी के युवाओं से संपर्क करते हैं और आतंक की राह पर ले जाने की कोशिश करते हैं. ऐसी ही एक कोशिश को जम्मू कश्मीर पुलिस ने नाकाम कर दिया है.

पाकिस्तान के भर्ती हैंडलर ने उकसाया
जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने मंगलवार को गांदरबल और बडगाम जिलों में चार युवकों को आतंकवादी रैंक में शामिल होने से बचा लिया. पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘बडगाम में सूचना मिली थी कि दो लड़के 14 मार्च को अपने घर छोड़कर चले गए हैं. इसके बाद पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने अवंतीपोरा के त्राल क्षेत्र में दोनों युवकों पर नजर रखी. ये युवक सोशल मीडिया के जरिए आतंकवादियों के संपर्क में आए. इन्हें सोशल मीडिया हैंडल के जरिए से पाकिस्तान स्थित भर्ती हैंडलर द्वारा उकसाया गया था. दोनों युवाओं को पुलिस ने ढूंढ निकाला और गलत रास्ते को न चुनने के लिए समझाया. युवकों को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है.

शोपियां कैडर में होना था शामिल
इसके अलावा गांदरबल जिले में पुलिस ने दो युवकों को आतंकी गुटों में शामिल होने से बचाया, जो गांदरबल में बटविना और कुरहामा क्षेत्रों के निवासी हैं. ये दोनों युवक आतंकवादी रैंकों में शामिल होने के लिए अपना घर छोड़कर दक्षिण कश्मीर के शोपियां चले गए थे. अधिकारियों ने बताया कि जब वे करनगर-बटमालू एक्सिस पर पहुंचे, तो उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों ने खुलासा किया कि आतंकवाद से जुड़ने के लिए उन्हें पाकिस्तान स्थित आतंकवादी कैंप चलाने वालों ने प्रेरित किया और उन्हें शोपियां जिले में उनके जमीनी कैडर के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए कहा गया. पुलिस ने कहा कि उनके परिवारों ने समय पर कार्रवाई के लिए इन प्रयासों की सराहना की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IND vs ENG 3rd T20 : जिद पर अड़े Virat Kohli, हार के बाद KL Rahul पर दिया बड़ा बयान
Next post Mumbai में कोरोना केस बढ़ने से हड़कंप, BMC ने स्कूलों को दिए वर्क फ्रॉम होम के निर्देश; ऑनलाइन चलेंगे क्लास
error: Content is protected !!