May 3, 2024

ऋतुराज गायकवाड़ ने ग्राउंड्समैन के साथ कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, फैंस का फूटा गुस्सा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया और सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. पांचवें मैच में सिर्फ 3.3 ओवर का ही खेल हो पाया, लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक ऐसी हरकत कर दी, जो सभी को नागवार गुजरी है और सोशल मीडिया पर लोग उन पर भड़क गए हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ ने की ये हरकत 

पांचवें टी20 मैच को बारिश की वजह से रोक दिया गया था, इसी कारण से ऋतुराज गायकवाड़ साथी खिलाड़ियों के साथ डगआउट में बैठे हुए थे. तभी एक ग्राउंड्समैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) उसके साथ बहुत ही बुरा व्यवहार करते हैं. वह ग्राउंड्समैन को हाथ से धक्का देकर हटाने की कोशिश करते हैं, लेकिन ग्राउंड्समैन सेल्फी लेना जारी रखता है. इसके बाद ऋतुराज उसे वहां से जाने के लिए कह देते हैं. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लोगों को पसंद नहीं आई ये हरकत 

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का ऐसा एटीट्यूड देखकर क्रिकेट फैंस काफी नाराज हो जाते हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऋतुराज गायकवाड़ को ऐसा नहीं करना चाहिए था. दूसरे यूजर ने लिखा कि ऋतुराज गायकवाड़ ने बहुत ही गलत किया. उन्हें ग्राउंड्समैन के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था. तीसरे यूजर ने गायकवाड़ को नसीहत दी कि एक क्रिकेटर (Cricketer) से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती है.

भुवनेश्वर ने जीता दिल 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने पांच टी20 मैचों में 6 विकेट हासिल किए. वह टीम इंडिया की तरफ से सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. इसके अलावा दिनेश कार्तिक, ईशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पूरी सीरीज में बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की. इन प्लेयर्स की वजह से टीम इंडिया सीरीज में वापसी कर पाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भुवनेश्वर ने South Africa के खिलाफ रचा इतिहास, T20 में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
Next post टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने बेटी के साथ अकेले मनाया पहला ‘फादर्स डे’, मिलने भी नहीं आए पापा
error: Content is protected !!