May 5, 2024

रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींस ने किया कार ट्रेजर हंट का आयोजन

बिलासपुर. रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींस ने रविवार को कार ट्रेजर हंट का आयोजन किया। यह  प्रोजेक्ट ‘आकार ‘के लिए फंड रेसिंग इवेंट किया गया । प्रोजेक्ट आकार के अंतर्गत  रोटरी बिलासपुर क्वींस दुर्घटनावश जल गई आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं ,व बच्चियों का  इलाज करा रही हैं। ट्रेजर हंट में भाग लेने के लिए कार का ड्राइविंग लाइसेंस के साथ रजिस्ट्रेशन कराया गया , रोटरी क्वींस ने कार ट्रेजर हंट में प्रतिभागियों की टीम के कैप्टन के मोबाइल पर एक एप डाउनलोड किया गया ,जो उनके लोकेशन को ट्रैक कर रहा था एवं उनकी कार स्पीड को भी चेक कर रहा था , सभी को लिफाफे में क्लू दिया गया जिसको समझ कर उन्हे अलग अलग लोकेशन में जाना था और सबसे पहले कम समय में सारे लोकेशन पर जा कर टास्क पूरा कर के वापस आने वाली टीम को विजेता घोषित किया गया । लोकेशन में हाई कोर्ट ,सेंट्रल लाइब्रेरी , स्मार्ट रोड , रीवर व्यू , और रोटरी मार्ग रोटरी बिलासपुर क्वींस द्वारा बनाये गये रोटरी गार्डन एवं गनियारी अस्पताल में स्थापित एन आई सी यू को भी शामिल किया गया ।कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस द्वारा 300 प्रतिभागियों कों यातायात के नियमों का पालन करने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया ।
प्रथम पुरुस्कार नगद  15000.00 डा कुमार टीम ,द्वितीय 10000.00  राजपूत  रॉयल्स  , तृतीय पुरस्कार  7000.00 अल्फा टीम को दिया गया । थीम कार के लिए मकरसंक्रांति , राजपूताना और  गुजराती थीम को दिया गया , ड्रेस  के लिए लीगल ईगल और  तिरंगा ड्रेस को दिया  गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विधायक  शैलेश पाण्डे ,  विशिष्ट अतिथि टी आई परिवेश तिवारी ,  क्षेत्रीय पार्षद  रविन्द्र सिंह ,  ट्रैफिक  डीएसपी  शैलेष सिंह और सिटी कार्डिनेटर चंचल सलूजा एवं अन्य रोटेरियन उपस्थित रहे । कार्यक्रम में अध्यक्ष वंदना सिंह, सचिव रश्मि जैन, चेयरपर्सन शिल्पी चौधरी  ,कोषाध्यक्ष सीमा ठाकुर, रो मनीषा जयसवाल , रो रचना सिंह, रो नेहा गोविंदनी , रो रुचिका कौर, रो प्रकृति वर्मा , रो अंतरा चंद्राकर ,रो संगीता सिंह, रो स्वाति ,रो दीप्ती बंसल, रो अल्का,रो रिंकी उपवेजा का सहयोग रहा । एवं क्लब के अन्य मेंबर्स भी उपस्थित रहें । कार्यक्रम मे टर्की से आये अंतर्राष्ट्रीय अतिथि रोटेरियन भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जूटमिल चौकी अब, थाना एसपी ने किया उद्घाटन
Next post छत्तीसगढ़ कोषालय कर्मचारी अधिकारी महासंघ की बैठक में पदोन्नति वेतनमान ,क्रमोन्नति पर हुई चर्चा
error: Content is protected !!