May 5, 2024

आरपीएफ कमांडेंट ने चाइल्ड हेल्प लाइन का किया निरीक्षण, चाइल्ड हेल्प ग्रुप के सदस्यों के साथ किया वार्ता


बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय स्टेशन बिलासपुर में आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त  ऋषि कुमार शुक्ला के द्वारा रेलवे स्टेशन में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा तथा उनकी सुपुर्दगी हेतु अपनाई जा रही प्रक्रिया के संबंध में चाइल्ड लाइन बिलासपुर का निरीक्षण किया ।इस दौरान मौके पर CSM, Aen बिलासपुर ,Iow/Bsp CTI बिलासपुर ,जीआरपी निरीक्षक बिलासपुर तथा चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के सदस्य और स्टेशन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे ।कमांडेंट  द्वारा सर्वप्रथम स्टेशन मैं उपस्थित चाइल्डलाइन सेंटर पर बच्चों की बुनियादी आवश्यकता का जायजा लिया बच्चों के खिलौने, खाने-पीने की सामग्री, प्राथमिक उपचार और मनोरंजन कक्ष तथा मौजूद रिकॉर्ड रजिस्टर का निरीक्षण किया ।उसके पश्चात स्टेशन में बच्चों तथा महिलाओं के संरक्षण व देखभाल हेतु गठित चाइल्ड हेल्प ग्रुप के सभी प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग किया और रेलवे बोर्ड द्वारा जारी रेलवे के संपर्क में आए बच्चों और महिलाओं के संबंध में जारी SOP से भलीभांति अवगत कराया तथा स्टेशन में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा संरक्षण और उसका देखभाल हेतु आगे क्या-क्या प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी ।इस संबंध में विस्तार से चर्चा किया और कठिनाइयों को सुनकर उनका समुचित निपटारा किया गया उसके बाद बिलासपुर आरपीएफ कमांडेंट महोदय द्वारा स्टेशन में कार्य करने वाले लाइसेंसी कुली,वेंडर,ऑटो चालक तथा सफाई कर्मचारियों से भी स्टेशन पर महिलाओं और बच्चों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहयोग की मांग किया। और उन्हें मानव तस्करी,अपहरण तथा घर से भाग कर आए बच्चों और महिलाओं के संबंध में जानकारी देते हुए तुरंत इसकी सूचना आरपीएफ ,जीआरपी या रेल कर्मचारी को दिए जाने के संबंध में बताते  सभी लोगों को चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 जीआरपी हेल्पलाइन नंबर 112 तथा रेलवे और आरपीएफ का हेल्पलाइन नंबर 139 से भलीभांति अवगत कराया गया स्टेशन पर सुरक्षा में उनकी भूमिका को बताया गया।सभी के द्वारा एक स्वर में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में मोहन मरकाम का जबरदस्त स्वागत
Next post योगनिद्रा : नींद का प्रभाव हमारे मन, क्रियाकलाप, स्वभाव, आचरण और बुद्धि पर पड़ता है – योग गुरु महेश अग्रवाल
error: Content is protected !!