February 8, 2025

सांई पालकी यात्रा में दिखा श्रद्धा-सबुरी का संगम उमड़े साईं भक्त, श्रद्धालुओं ने उठाई पालकी

बिलासपुर. सांर्ई जी की पालकी उठा के देख ले…., तेरा जनम सफल हो जाएगा…. शिरडी आके देख ले…., शिरडी वाले सांई बाबा…., सांईं की महिमा अपार…., एक बार तो चलो साईं के दरबार…., जैसे सांई बाबा के गानों पर थिरकते हुए बड़ी संख्या में भक्त पालकी यात्रा में शामिल हुए। डीजे की धुन पर सांई भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने नाचते-गाते श्रद्धा सबूरी का संदेश दिया।जय माँ काली साईं शिक्षा सेवा समिति विसर्जन स्थल पचरीघाट के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य सांई पालकी यात्रा निकाली गई। विसर्जन स्थल पचरीघाट स्थित साईं मंदिर से यात्रा निकली गई, जो किलवार्ड, साव गली, देवांगन मोहल्ला, नागोराव शेष स्कूल चौक, जूना बिलासपुर मेन रोड, हटरी चौक, ज्वाली पुल, श्याम टाकीज, सिटी कोतवाली चौक, गोल बाजार से होते हुए हटरी चौक, पचरीघाट स्थित साईं मंदिर पहुँची।पालकी यात्रा की भव्यता से पूरा शहर साईंमय हो गया था, हर कोई साईं बाबा के जयकारे लगा रहे थे।  जय माँ काली साईं शिक्षा सेवा समिति विसर्जन स्थल पचरीघाट के स्थापना दिवस 14 जून को शानदार 8वीं वर्षगांठ पर साईं बाबा की विशाल एवं भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। न्यायधानी में श्रद्धा-सबुरी का संगम देखने को मिला और शहर साईं बाबा के भजनों से गूंजता रहा। जय माँ काली साईं शिक्षा सेवा समिति विसर्जन स्थल पचरीघाट से प्रारंभ हुई। पालकी यात्रा में डीजे व मित्र मण्डली के साथ साईं की जीवंत झांकी, बाबा की चरण पादुकाए पालकी पर सवार सांईं बाबा आकर्षण का केन्द्र रहे। बाबा के मित्र मंडली की जीवंत झांकी के सामने महिलाएं व पुरूष रास्ते भर झाडू बुहारते रहे।  यात्रा विसर्जन स्थल पचरीघाट स्थित साईं मंदिर से यात्रा निकली गई, जो किलवार्ड, साव गली, देवांगन मोहल्ला, नागोराव शेष स्कूल चौक, जूना बिलासपुर मेन रोड, हटरी चौक, ज्वाली पुल, श्याम टाकीज, सिटी कोतवाली चौक, गोल बाजार से होते हुए हटरी चौक, पचरीघाट स्थित साईं मंदिर पहुँची। सांई भक्तों ने जगह-जगह पालकी यात्रा में शामिल लोगों के लिए पानी व  शरबत का वितरण किया।
बाबा का भंडारा आज
जय माँ काली साईं शिक्षा सेवा समिति विसर्जन स्थल पचरीघाट द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी पालकी यात्रा के दूसरे दिन 15 जून को भंडारा में बाबा के प्रसाद का वितरण किया जाएगा। जय माँ काली साईं शिक्षा सेवा समिति के सदस्य ने बताया कि भंडारा में प्रसाद वितरण दोपहर 1 बजे से विसर्जन स्थल पचरीघाट स्थित साईं मंदिर में आरती व भोग के बाद प्रारंभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नुक्कड़ सभा और नाटक के ज़रिए स्वच्छता के लिए किया जा रहा जागरूक
Next post जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए घर-घर तक पहुंच रही आम आदमी पार्टी
error: Content is protected !!