May 4, 2024

लॉन्च हो गया है Samsung Galaxy S20 FE 5G, फटाफट जानें Price और Features


नई दिल्ली. मार्च के आखिरी दिन भी कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपना एक और फ्लैगशिप फोन लॉन्च कर दिया है. पिछले कई समय से इस फोन की चर्चा हो रही थी. कंपनी ने खास भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर नया हैंडसेट लॉन्च किया है.

Samsung Galaxy S20 FE 5G के फीचर्स
हमारी सहयोगी bgr.in के मुताबिक Samsung Galaxy S20 FE 5G को पिछले साल अक्टूबर में ही लॉन्च होना था. लेकिन कुछ कारणों से इस लॉन्चिंग को टाल दिया गया था. यह फोन ग्लोबल मार्किट में सितंबर 2020 में लॉन्च हो गया था और इसका 4G वेरिएंट Exynos 990 प्रोसेसर के साथ आता है. इस बार इस नए फोन को 5G वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. नए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है.

Samsung Galaxy S20 FE 5G की कीमत
जानकारी के मुताबिक नए Samsung Galaxy S20 FE 5G की कीमत 55,999 रुपये है. यह कीमत फोन के 8GB RAM+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. फोन में 8000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है, जिसके बाद Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन 47,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा. इंट्रोडक्ट्री ऑफर 31 मार्च से Samsung.in, Amazon.in, Samsung Exclusive Stores और आउटलेट पर उपलब्ध होगा.

स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy S20 FE स्मार्टफोन में 6.5 इंच AMOLED इनफिनिटिव O डिस्प्ले दिया गया है. इसका Refreash Rate 120Hz है. जबकि टच सैंपलिंग रेट 240Hz है. Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है. फोन में पावरबैकअप के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि फोन को सिंगल चार्ज में एक दिन तक आराम से इस्तेमाल कर पाएंगे. फोन की बैटरी को वायरलेस पावर शेयर और वायरलेस फास्ट चार्जिंग 2.0 और 25W सुपर फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज कर पाएंगे. Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन में IP68 सर्टिफिकेशन रेटिंग दी गई है, जो पानी और धूल से फोन को बचाने में मदद करता है. Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा. फोन के स्पेस को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post LinkedIn शुरू कर रहा कमाल का Feature, अब नई Job मिलने का चांस ज्यादा
Next post France के 96 फीसदी स्कूलों में लगी हैं Condom Vending Machines, ताकि फिर AIDS की गिरफ्त में न आए देश
error: Content is protected !!