Samsung ला रहा बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी वाला धमाकेदार फोन, जानिए कीमत और शानदार फीचर्स


नई दिल्ली. दक्षिण कोरिया की फोन निर्माता कंपनी सैमसंग का भारत में बहुत बड़ा नाम है. सैमसंग ने हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और Z फ़्लिप 3 लॉन्च किया लेकिन किन्ही कारणों से वह Samsung Galaxy S21 FE को लॉन्च नहीं कर पाई. अब खबरों की मानें तो यह फैन इडिशन स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है. आइए इसके फीचर्स, कीमत आदि के बारे में और नजदीक से जानते हैं…

Samsung Galaxy S21 FE के फीचर्स 

आधिकारिक तौर पर तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जिस फोन का जनता बेसब्री से इंतजार कर रही हो, उसके बारे में खबरों का उड़ना तो लाज़मी है. अफवाहों की मानें तो Samsung Galaxy S21 FE में एफएचडी+ रेसोल्यूशन के साथ 6.4-इंच का ऐमोलेड डिस्प्ले है, 120Hz का रिफ्रेश रेट है और यह फोन जहां जहां लॉन्च होगा, वहां के हिसाब से दोनों क्वॉलकॉम और एक्सीनोस चिपसेट्स की सुविधा से लैस है. 8GB RAM और 256GB के इंटर्नल स्टोरेज वाला यह फोन One UI 3.1.1 के साथ एंड्रॉयड 11 पर चलेगा. फोन के कैमरे की बात करें तो ग्राहकों को 12MP के प्राइमेरी सेन्सर के साथ ट्रिपल कैमरा मिलेगा और यह भी कहा जा रहा है कि इसमें 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी होगा. 4,500mAh की बैटरी, 25W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 15W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 4.5W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की खबरें भी आ रही हैं.

Samsung Galaxy S21 FE को मिल गया है ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन 

ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन की वेबसाईट पर Samsung Galaxy S21 FE को SM-G990B, SM-G990B_DS और SM-G990N, इन मॉडेल नंबर्स के साथ देखा गया है. लेकिन इस ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन से यह पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.2 वर्ज़न की जगह ब्लूटूथ 5.0 की सुविधा होगी.

भारत में कितना का मिलेगा यह स्मार्टफोन 

अक्टूबर में लॉन्च होने वाले इस फोन की सीरीज़ का पहला फोन इस समय भारत में 55,999 के दाम पर मिल रहा है. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि Samsung Galaxy S21 FE की कीमत इससे तो ज्यादा ही होगी. कुछ खबरों का यह मानना है कि इस फोन को कंपनी ग्रे, व्हाइट, लाइट ग्रीन और लाइट वाइलिट रंगों में लॉन्च कर सकती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!