May 5, 2024

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आज संगोष्ठी व पौधरोपण, सरोज पांडेय होगी शामिल

File Photo

बिलासपुर. डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्य योजना अनुसार भारत की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी नेता, महान चिंतक और जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस 23 जून (पुण्यतिथि) से प्रारंभ होकर 6 जुलाई डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती तक बिलासपुर जिले के प्रत्येक बूथ पर गोष्ठी एवं वृक्षारोपण किया जायेगा, जिसके अंतर्गत 23 जून को बिलासपुर जिले में जहॉ पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा है वहॉ प्रातः काल भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता माल्यार्पण करेंगे व 23 जून बुधवार को प्रातः 11.30 बजे जिला मुख्यालय बिलासपुर में सुश्री सरोज पाण्डेय सांसद राज्यसभा व पुन्नूलाल मोहले विधायक मुंगेली के मुख्य आतिथ्य में अरपा साईड सेंदरी बिलासपुर में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता वृक्षारोपण कर बिलासपुर जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे एवं बलिदान दिवस 23 जून बुधवार को ही दोपहर 2 बजे से भाजपा कार्यालय बिलासपुर में  सरोज पाण्डेय सांसद राज्यसभा व पुन्नूलाल मोहले विधायक मुंगेली के मुख्य आतिथ्य में संगोष्ठी आयोजित की गयी है। श्री कुमावत ने बताया कि 24 जून को बिलासपुर जिले के प्रत्येक भाजपा मंडल में आयोजित संगोष्ठी में जिला से अतिथिगण जाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ करेंगे व 27 जून से 30 जून तक बिलासपुर जिला के प्रत्येक भाजपा मंडल के प्रत्येक बूथ पर संगोष्ठी आयोजित कर वृक्षारोपण किया जायेगा एवं दिनांक 1 जुलाई से 6 जुलाई तक बिलासपुर जिले में भाजपा के सभी मोर्चा व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता वृक्षारोपण करेंगे। साथ ही प्रत्येक बूथ पर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को ध्यान में रखते हुए तालाब, कुआं एवं अन्य जल बहाव, जल स्त्रोतों को लेकर के प्लास्टिक रहित अभियान 23 जून से 6 जुलाई तक चलाया जायेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, मोहित जयसवाल, कार्यक्रम प्रभारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष तिलक साहू एवं भाजपा जिला कार्यालय मंत्री राकेश चन्द्राकर ने बिलासपुर जिले के सभी भाजपा, मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि 23 जून से 6 जुलाई तक बिलासपुर जिले में जिला, मंडल एवं बूथ स्तर तक होने वाले संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण व स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सफल बनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रेलवे संपत्ति व यात्री सामानों की बेहतर सुरक्षा हेतु मंडल सुरक्षा आयुक्त ने ली बैठक
Next post Weight loss diet : प्रेगनेंसी के बाद चुकंदर की रोटी खाकर इस महिला ने घटाया 32 Kg वजन, 8 बजे के बाद नमक का सेवन कर दिया था बिल्‍कुल बंद
error: Content is protected !!