बिलासपुर में एनएसयूआई का लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च रैली

बिलासपुर.  प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष नीरज पाण्डेय के नेतृत्व में 08 अप्रैल को  शाम 7.00 बजे ,बिलासपुर रिवर व्यूव से लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च निकाला गया, मशाल शांति मार्च रिवर व्यूव से प्रारम्भ होकर देवकीनंदन चौक,चाटापारा,बृहस्पति बाजार,पोस्ट ऑफिस होते हुए नेहरू चौक में समापन किया गया।
 मशाल शांति मार्च में युवा कांग्रेस के पूर्व कार्य. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भावेंद्र गंगोत्री एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बिलासपुर जिला प्रभारी अमित शर्मा, और बिलासपुर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
 युवा कांग्रेस के पूर्व कार्य.प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री एवं एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलोकतांत्रिक  व्यवस्था स्थापित करने की कोशिश, नरेंद्र मोदी द्वारा अपने मित्र गौतम अडाणी के शेयर घोटाला पर जेपीसी जांच  न कराना, माननीय राहुल गांधी जी की सदस्यता इसलिए खत्म कर देना कि अडाणी की कम्पनी में 20 हजार करोड़ शेल कम्पनी के माध्यम से किसका पैसा निवेश किया गया? जैसे अहम मुद्दों पर संसद में चर्चा न होने देना बल्कि राहुल गांधी जी व्यक्तव्य को स्पंज करना ,म्यूट करना ,जनता के मुद्दे पर सत्ता पक्ष द्वारा संसद न चलने देना,आदि विषय को लेकर आज एनएसयूआई द्वारा मशाल शांति मार्च निकाला गया है।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि जिस तरीके से केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या कर केवल और केवल अपने मित्र गौतम अडाणी के सभी गैरकानूनी कार्यों पर पर्दा डालकर उसके सभी घोटालों को जनता के सामने ना लाकर उनसे छिपाते हुए सत्ता का दुरुपयोग कर भारत देश के युवा,बुजुर्ग,महिलाओं और छात्रों सभी जन जन के नेता राहुल गांधी जी का षडयंत्र पूर्वक संसद की सदस्यता रद्द करना केंद्र की भ्रष्ट नरेंद्र मोदी की सरकार के कायरता को दर्शाता है इसलिए आज एनएसयूआई बिलासपुर द्वारा लोकतंत्र बचाओ शांति मार्च निकाला गया रंजीत सिंह ने कहा कि जब तक राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता फिर से बहाल नही की जाती तब तक एनएसयूआई सड़क से लेकर संसद तक लोकतंत्र के हत्यारों के खिलाफ आवाज बुलंद करती रहेगी और नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी के घोटालों को जनता के सामने लाएगी।
 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिलासपुर अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण रॉय, सदस्य महेश दुबे,युवा कांग्रेस पूर्व कार्य.प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडे, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव भावेंद्र गंगोत्री,एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बिलासपुर जिला प्रभारी अमित शर्मा, जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा,प्रदेश महासचिव विकास सिंह,सोहेल खान, अर्पित केसरवानी, लक्की मिश्रा, प्रदेश सचिव लोकेश नायक,रंजेश सिंह,मयंक सिंह गौतम, अमीन श्रीवास्तव, कामरान मेमन,रोशन भाष्कर,विवेक साहू,सहसचिव विकास तिवारी के साथ बिलासपुर संभाग के जिला जांजगीर-चांपा, शक्ति,मुंगेली,रायगढ़ एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ के एनएसयूआई के पदाधिकारी और हजारों की संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!