May 5, 2024

लखीमपुर खीरी की घटना का SC ने लिया स्वत: संज्ञान, गुरुवार को होगी मामले की सुनवाई


नई दिल्ली. लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में 8 लोगों की मौत की घटना पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने स्वत: संज्ञान लिया है. इस मुद्दे पर चीफ जस्टिस एन वी रमना की बेंच गुरुवार को सुनवाई करेगी.

घटनाक्रम की सीबीआई से जांच कराने की मांग

जानकारी के मुताबिक इस मुद्दे पर यूपी के रहने वाले वकील शिव कुमार त्रिपाठी ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की है. उन्होंने कोर्ट में कहा कि लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में जिस तरीके से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को टारगेट किया गया, उसमें कोर्ट को दखल देना चाहिए.

वकील ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की कि वह इस प्रकरण में समयबद्ध जांच का आदेश दे, जिससे असल सच्चाई दुनिया के सामने आ सके. इसके साथ ही सीबीआई जैसी एजेंसी को भी जांच में शामिल करने की मांग की गई है. कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार कर गुरुवार को सुनवाई करने का फैसला किया है.

रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई थी घटना  

बताते चलें कि रविवार को रविवार को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के एक गांव में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की ओर से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. उस कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को चीफ गेस्ट बनाया गया था. इस  इस कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य को रिसीव करने के लिए अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा जा रहे थे.

घटना में 8 लोगों की गई थी जान

आरोप है कि उसी दौरान किसानों (Farmers Protest) ने उनके काफिले का घेराव कर दिया. जिसके बाद हुए बवाल में 8 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में 4 लोग बीजेपी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद से यूपी में राजनीति का माहौल गर्म है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, टीएमसी समेत कई दलों के प्रतिनिधिमंडल घटना पर क्षोभ जता चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र की सत्ता में शामिल तीनों दलों ने इस मुद्दे पर 11 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ‘RJD में नहीं हैं तेज प्रताप’! शिवानंद तिवारी के बयान से पार्टी में मचा बवाल
Next post रिंग रोड में 94 करोड के घोटाला में पहली बार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद पेश
error: Content is protected !!