May 6, 2024

जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को


बिलासपुर. जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा 2021 कक्षा 6वीं हेतु 11 अगस्त 2021 बुधवार आयोजित की गई है। कोविड महामारी के दिशा-निर्दशों को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा हेतु बिलासपुर एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं तथा कुल 4339 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पंजीकृत परीक्षार्थी  www.navodaya.gov.in या  cbseitms.nic.in/index.aspx  लिंक पर जाकर अपना आॅनलाईन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। पंजीकृत परीक्षार्थी किसी भी लोक सेवा केंद्र या कम्प्यूटर केंद्र से अपना प्रवेश पत्र निकाल सकते है। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में दिए गए परीक्षा केंद्र एवं रोल नंबर के अनुसार परीक्षा केंद्र में उपस्थित होकर परीक्षा दे सकते है।
विकासखण्ड बिल्हा के लिए परीक्षा केंद्र शासकीय बहुउद्देशीय उच्च. माध्य. वि. बिलासपुर में अभ्यर्थियों की कुल संख्या 204, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई बालिका उच्च.माध्य.वि.बिलासपुर में 204, बर्जेश मेमोरियल गल्र्स उच्च.माध्य.वि.बिलासपुर में 180 एवं मिशन उच्च.माध्य.वि.बिलासपुर में कुल 163 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसी प्रकार विकासखण्ड गौरेला के मिश्री देवी गल्र्स उच्च.माध्य.वि. गौरेला में 312 अभ्यर्थी, शासकीय बालक उच्च.माध्य.वि. टिकरकला, गौरेला में 204, शासकीय हाई स्कूल मंगली बाजार में 204 और सरस्वती शिशु मंदिर में 111 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। विकासखण्ड कोटा के शासकीय डी के पी उच्च. माध्य. वि. कोटा में 252 अभ्यर्थी, शासकीय बालिका उच्च. माध्य. वि. कोटा में 252 और सरस्वती शिशु मंदिर कोटा में कुल 124 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसी प्रकार मरवाही विकासखण्ड के शासकीय बालिका उच्च. माध्य.वि. मरवाही में 252 अभ्यर्थी, शासकीय बालक उच्च.माध्य.वि. मरवाही में 252 अभ्यर्थी, सरस्वती शिशु मंदिर मरवाही में 96 अभ्यर्थी, शासकीय उच्च.माध्य.वि. भर्रीडाड में 168 और शासकीय उच्च. माध्य. वि. सिवनी में कुल 105 अभ्यर्थी शामिल होंगे। विकासखण्ड मस्तूरी के शासकीय बालक उच्च.माध्य.वि. मस्तूरी में 96 अभ्यर्थी, शासकीय बालिका उच्च.माध्य.वि. मस्तूरी में 192 अभ्यर्थी, शासकीय उच्च.माध्य.वि. जयरामनगर में 168 अभ्यर्थी और शासकीय बालक उच्च.माध्य.वि. पचपेड़ी में कुल 64 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसी प्रकार विकाखण्ड पेण्ड्रा के शासकीय बहुउद्देशीय  उच्च.माध्य.वि. पेण्ड्रा में 144 अभ्यर्थी, शासकीय बालिका उच्च.माध्य.वि. पेण्ड्रा में 144 अभ्यर्थी और शासकीय उच्च.माध्य.वि. सरकारीपारा में कुल 111 अभ्यर्थी शामिल होंगे। विकासखण्ड तखतपुर के शासकीय बालक उच्च. माध्य. वि. तखतपुर में 180 अभ्यर्थी एवं शासकीय बालिका उच्च. माध्य. वि. तखतपुर में कुल 157 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की जमानत खारिज
Next post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…
error: Content is protected !!