April 18, 2022
शांता फाउंडेशन ने हनुमान चालीसा पुस्तिका बांटा
बिलासपुर. श्री हनुमान जन्मोत्सव 16 अप्रैल को पूरी धार्मिक आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। बिलासपुर शहर भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिरों में पूजा-अर्चना के अलावा कई स्थानों में हनुमान चालीसा पाठ, श्री रामचरित मानस पाठ आदि के आयोजनों के अलावा शोभा यात्रा भी निकाली गई।हिन्दू संगठनों द्वारा बाइक रैली निकाली, सामूहिक पूजा अर्चना, हवन एवं भंडारों का आयोजन किया गया।सुबह से ही श्री हनुमान जी के मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ने लगे थे। हर हनुमान मंदिर में सुबह से श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे और देर रात तक हनुमान जी की पूजा अर्चना के विशेष कार्यक्रम चलते रहे।रैली बुधवारी बाज़ार पंचमुखी हनुमान मंदिर से निकली एवं बिलासपुर शहर के विभिन्न जगहों में जय श्री राम के नारों से गुंजायमान किया। इस अवसर पर शांता फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा रैली का स्वागत तोरवा क्षेत्र में श्रद्धालुओं को 1100 हनुमान चालीसा पुस्तिका भेंट किया गया एवं लड्डू वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज गेमनानी,जय प्रकाश तिवारी,प्रकाश झा,कैलाश मोटवानी,नेहा तिवारी,रुपाली पाण्डेय,दानेश राजपूत,सुमित झा का योगदान रहा ।