Shilpa Shetty ने ब्लैक साड़ी में ढाया कहर, कीमत जानकर रह जाएंगे भौचक्के


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस आइकॉन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा  (Shilpa Shetty Kundra) इन दिनों डांसिंग रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer Chapter 4) में नजर आ रही हैं. वह इस शो में जज की भूमिका निभा रही हैं. शो में जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स के डांस का जलवा नजर आता है वहीं दूसरी ओर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का स्टाइल भी आए दिन सुर्खियां बटोरता है. वहीं अब शिल्पा की एक साड़ी लोगों का ध्यान खींच रही है.

ब्लैक साड़ी में दिखीं खूबसूरत

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर और एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सिल्वर वर्क वाली ब्लैक साड़ी में नजर आ रही हैं. मिरर वर्क वाली साड़ी और हेवी ब्लाउज में शिल्पा का लुक काफी गॉर्जियस नजर आ रहा है. इस साड़ी में शिल्पा का हुस्न इतना गजब है कि कुछ ही घंटों में इस तस्वीर पर तकरीबन 3 लाख लाइक्स आ चुके हैं.

46 हजार की है ये साड़ी

तस्वीर के वायरल होने के बाद इस साड़ी का चर्चा होने लगा. ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer Chapter 4 ) के अपकिंग शो में शिल्पा का बर्थडे सेलीब्रेट किया जाएगा. जिसमें शिल्पा इस साड़ी में नजर आएंगी. शिल्पा ने मशहूर डिजाइनर रिती अर्नेजा के कलेक्शन की साड़ी पहनी हुई है. यह कोई आम साड़ी नहीं बल्कि बेहद कीमती कलेक्शन का पीस है. शिल्पा की यह साड़ी ब्लैक वेलवेट स्कर्ट साड़ी पर क्रॉप टॉप है और साथी ही पल्लू भी जुड़ा हुआ है. पूरे ब्लाउज और पल्लू पर जरदोजी की सुंदर कढ़ाई की गई है. इसकी कीमत 46 हजार रुपए है.

12 साल बाद फिल्मों में वापसी

बता दें कि शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘बाजीगर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं शिल्पा शेट्टी तकरीबन 12 साल से बड़े पर्दे से दूर हैं. वह अब फिल्मों में कमबैक करने वाली हैं. वे जल्द ही फिल्म ‘हंगामा 2’ और ‘निकम्मा’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!