May 5, 2024

‘इंडिया’ को झटका, अकेले लड़ेगी बसपा

नयी दिल्ली, लखनऊ. भाजपा विरोधी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की उम्मीदाें पर पानी फेरते हुए, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी और जातिवादी, पूंजीवादी, सांप्रदायिक तथा संकीर्ण सोच रखने वाली विरोधी पार्टियों से दूरी बनाकर रखेगी। मायावती ने उनके राजनीति से संन्यास लेने की खबरों को आधारहीन बताते हुए कहा कि मैं अंतिम सांस तक पार्टी को मजबूत करती रहूंगी।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने 68वें जन्मदिन पर लखनऊ में बसपा के राज्य मुख्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारी पार्टी चुनाव अकेले इसलिए लड़ती है क्योंकि पार्टी का नेतृत्व एक दलित के हाथ में है, जिसके प्रति अधिकतर पार्टियों की जातिवादी मानसिकता अभी तक नहीं बदली है। यही मुख्य वजह है कि गठबंधन करके चुनाव लड़ने पर बसपा के वोट तो गठबंधन की पार्टी में चले जाते हैं, लेकिन उनके वोट, खास कर उच्च जाति वर्ग के वोट बसपा को नहीं मिल पाते।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर पुलिस द्वारा विज़िबल पुलिसिंग के लिए की गई पैदल पेट्रोलिंग
Next post कमलाबाई चंद्रा का निधन
error: Content is protected !!