May 6, 2024

श्रावण मास : शिव मंदिरों में लगा रहा भक्तों का तांता


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. सावन महिने के अंतिम सोमवार के अवसर पर शिव मंदिरों में भक्तों का ताता लगा रहा। सुबह से भगवान भोलेनाथ के भक्त पूरी श्रद्धा के साथ दर्शन करने मंदिरों मेंं पहुंचे। शहर के समस्त शिव मंदिरों में देर रात तक पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। छोटे बड़े सभी भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर मन्नत मांगते रहे। भक्तों द्वारा भोग भंडारे का भी आयोजन किया गया था। इस दौरान मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। सावन महिने का आख्ररी सोमवार होने के कारण आज मंदिरों में खासा उत्साह का माहौल रहा। भक्त भगवान भोलेनाथ का दूध, दही, शहद, घी, जल चढ़ाकर अभिषेक कर फूल माला और खासकर बेलपत्र भेंटकर मन्नत मांगते रहे। मालूम हो कि शहर में वर्षों पुराने शिव मंदिरों की अलग से मान्यता है। सावन महिने के अलावा रोजाना इन मंदिरों में भक्तों का रैला लगा रहता है। चांटीडीह सब्जी मंदिर स्थित बमहर शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तगण शिवलिंग का दर्शन करने पहुंचते रहे। दोपहर में प्रसाद के रूप में फल और खीर का वितरण किया गया। इसी तरह पचरीघाट, सरकंडा, मध्यनगरीय, गोंडपारा सहित समस्त शिव मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई थी भक्तीमय माहौल में सावन माह के अंतिम सोमवार को विशेष पूजा अर्चना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अखिल भारतीय दर्शन-परिषद् का 65वॉं अधिवेशन वर्धा में आज से
Next post महापौर रामशरण व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने नगर निगम औषधालय में किया ध्वजारोहण
error: Content is protected !!