May 5, 2024

चोरी के 06 प्रकरणों मे सिरगिट्टी पुलिस को मिली सफलता

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह द्वारा सभी थाना/चैकी प्रभारीयों को बिलासपुर जिले मे हो रहे चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, आदेश के परिपालन मे  विश्वस्त मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 31.05.2023 को रात्रि पेट्रोलिंग दौरान सरदार मोहल्ला गेट के पास एक व्यक्ति अपने पास एक बोरी मे कुछ सामान रखा हुआ था जो पुलिस को देखकर छिप रहा था जिसे घेराबंदी कर पकडकर नाम पूछने पर अपना नाम बबलू कुमार ठाकुर पिता पूरन सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी महिमा नगर सिरगिट्टी का बताया। संदेही के पास रखे हुये बोरी को चेक करने पर बोरी के अंदर इंडेक्शन चूल्हा, आयरन, बर्तन राशन के सामान रखा हुआ था जिसे चोरी करना बताया । संदेही को थाना लाकर चोरी के संबंध मे पूछताछ करने पर सिरगिट्टी क्षेत्र के अन्य और 05 जगहों से चोरी कर सोने चांदी व घरेलू सामान को सोना सोनवानी, रोहित साहू एवं संजय जायसवाल को बेचना बताया। चोरी हुये माल मशरूका की बरामदगी हेतु अन्य संदेही सोनी सोनवानी, रोहित साहू व संजय जायसवाल को पता तलाश कर पकडकर चोरी का सामान के संबंध मे पूछताछ करने पर अपने घर मे छिपाकर रखना बताया। सभी आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन लेखबध्द कर आरोपियो के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात व घरेलू सामान जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी, चुनाराम धु्रव, दिनदयाल सिंह, प्र.आर. शोभित केवट, विजयदीप त्रिपाठी, आरक्षक जितेन्द्र जाधव, विरेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र साहू, अफाक खान, शशीकांत जायसवाल, संजय यादव, अभिजीत डाहिरे, बृजनंदन साहू एवं सुरेन्द्र पटेल की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक
Next post बार-बार के विवाद से परेशान महिला ने पति को उतार दिया मौत के घाट, महिला सहित पांच  गिरफ्तार
error: Content is protected !!