May 5, 2024

महिला सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन एसएसपी पारुल माथुर ने दिया महिलाओं एवं बच्चों को अनोखा उपहार

बिलासपुर. रेंज के पुलिस महानिरीक्षक  रतनलाल डांगी के हाथों आज महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों के लिए पुलिस लाइन में झूलाघर (छइंहा) का शुभारंभ किया गया।एसएसपी  पारुल माथुर की महिलाओं एवं बच्चों के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम ही है जो महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए इस नए झूलाघर के बारे में उन्होंने सोचा। उनके विचार में यदि महिला पुलिस कर्मियों के बच्चे यदि दिन भर इस झूलाघर में खुशी खुशी रहेंगे तो महिला पुलिस कर्मी अपनी क्षमता से अधिक ड्यूटी कर पाएंगे। उन्हें अपने बच्चों को रखने की फिक्र नहीं होगी और वह आराम से निश्चित होकर काम कर पाएंगी।

महिला सुरक्षा सप्ताह के समापन के विशेष अवसर पर महिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह भेट अपने कर्मचारियों को दी जा रही है। बच्चों की देखरेख के लिए झूलाघर में महिला आरक्षकों की डयूटी लगाई गई है जो पूरे समय रहकर बच्चों की देखरेख करेंगी और रजिस्टर मेंटेन करेंगी। बच्चों के खाने पीने और मनोरंजन के लिए टीव्ही, फ्रिज, खिलौने और किताबें झूलाघर में रखी गई हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुये सीसीटीव कैमरा की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ साथ महिला थाने में एक अतिरिक्त कक्ष का अनावरण किया जाएगा सभी महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारी इस उपलक्ष पर बहुत अधिक प्रसन्न हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO : वनांचल विकासखंड नगरी के विशेष संरक्षित जनजाति कमार बच्चों के चेहरे पर राजधानी रायपुर भ्रमण से खिली खुशियाँ
Next post श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन का खुला ऑफिस, समाज के प्रमुख ने काटा केक
error: Content is protected !!