February 27, 2021
स्कूलों के टाइम टेबल लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचे छात्र,ऑनलाइन एग्जाम लेने की मांग
बिलासपुर. एनएसयूआई प्रदेश सचिव सोहेल खालिक के नेतृत्व में एनएसयूआई के जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया व ज्ञापन सौंपा। भूतपूर्व 4 दिन पहले सोहेल खालिक अपने जिला स्तरीय टीम व कुछ स्कूल छात्रों के साथ कलेक्टर कार्यालय आए थे परंतु कलेक्टर के ना होने पर उन्होंने एडीएम से चर्चा की थी ।तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा था ।चार-पांच दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्यवाही ना होने के चलते सारे छात्र विचलित व भयभीत हो रहे थे। जिस को गंभीरता से लेते हुए एनएसयूआई प्रदेश सचिव सोहेल खालिक आज पुनः शहर में स्थित सारे स्कूलों के छात्र छात्राओं व एनएसयूआई की टीम के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किया। मौके पर पहुंचे एडीएम व सिविल लाइन थाना प्रभारी शनीप रात्रे से चर्चा करते हुए सारे बच्चों ने अपनी आपबीती व्यक्त की। आशु मुखर्जी ने कहा की इतने कम समय में पूरी पढ़ाई कर ऑफलाइन एग्जाम देना संभव नहीं है ।तथा शासन के आदेश आने के बावजूद क्यों प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी कर रही है सूर्या सिंह के आदेशानुसार सभी बच्चे अपने स्कूलों के परीक्षा समय सारणी के साथ वहां मौजूद थे तथा सारी चीजों को संलग्न कर ज्ञापन के साथ ए डी एम को सौंपा गया। तथा छात्र हित में निर्णय लेने की बात कही गई ।ज्ञापन सौंपते वक्त सोहेल खालिक के साथ आशु मुखर्जी सूर्या सिंह अतीक अंसारी अभिजीत भट्टाचार्य आर्यन संकल्प समर शुभम मानिकपुरी राजवीर अर्सलान अक्षत कौशिक शुभम दलयानी अमन यादव इत्यादि मौजूद थे।