May 6, 2024

बिलासपुर पी.डब्ल्यू.डी के बनाये एयरपोर्ट पर 72 सीटर विमान की सफल लैंडिग


बिलासपुर. बिलासपुर चकरभाठा के बिलासा दाई एयरपोर्ट पर आज अलायंस एयर के एटीआर 72- 600 विमान की सफल लैंडिग और टेकऑफ हुआ। 1 मार्च से कर्मशियल उड़ाने प्रारंम्भ होने के पहले बिलासपुर एयरपोर्ट और रनवे को इस परीक्षा में पास होना आवश्यक था। यह महत्वपूर्ण है कि बिलासपुर एयरपोर्ट एवं रनवे का निर्माण पी.डब्ल्यू.डी विभाग के द्वारा किया गया है और उसकी टीम आज अपने कार्य में पूरी तरह खरी उतरी है।


पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लगभग दोपहर 2ः00 बजे जैसे ही अलायंस एयर का विमान चकरभाठा के आसमान में नजर आया वहा मौजूद संघर्ष समिति के सदस्यों समेत सभी के दिल में खुशी की लहर दौड़ गयी। सर्वे के हिसाब से दो चक्कर लगाने के उपरांत एटीआर 72 विमान जिसका की बिना यात्री वजन लगभग 13 टन होता है उसने दक्षिण दिशा की तरफ से लैंडिग की। लैंड करने के पश्चात टैक्सीवे होते हुये जैसे ही विमान एप्रॉन पर आकर खड़ा हुआ वहा मौजूद हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के सदस्यों के द्वारा जोरदार तालियां बजाकर विमान का स्वागत किया गया। विमान रूकने के पश्चात् एक उड़ान से संबंधित सभी क्रियाएं जैसे यात्री उतरना, सामान अनलोड करना आदि सभी का रिहर्सल किया गया। करीब 1 घंटे हवाई अड्डे पर रूकने के पश्चात् विमान पुनः प्रयागराज की ओर चलने के लिये तैयार हुआ जहा से वह ट्रायल लैंडिग के लिये आया था।

आज की सफल टेस्ट फ्लाइट ने बिलासपुर एयरपोर्ट और रनवे की गुणवत्ता पर उठाये जा रहे सभी सवालो को शांत कर दिया और बता दिया कि छत्तीसगढ़ शासन की पी.डब्ल्यू.डी एक एयरपोर्ट का काम भी अच्छे तरीके से कर सकती है। इसके लिये संघर्ष समिति ने के.आर.गंगे श्री कार्यपालन अभियंता , टी.एन.संतोष अनुविभागीय अधिकारी और डी.के. तिवारी उपअभियंता समेत एयरपोर्ट डायरेक्टर एन बिरेन सिंह को बधाई दी है।

आज के अखण्ड धरने में संघर्ष समिति ने अपने एक साथी जयप्रकाश पाण्डेय का भी धन्यवाद दिया है जो प्रतिदिन प्रेस विज्ञप्ति को उचित रूप से तैयार कर सभी मीडिया में पहुचाते रहे है। वही आज के धरने में सर्वश्री अशोक भण्डारी, भुवनेश्वर शर्मा, बद्री यादव, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, महेश दुबे, रीता मजुमदार, मनोज श्रीवास, समीर अहमद, राघवेन्द्र सिंह,सुशांत शुक्ला, रविन्द्र सिंह, मनोज तिवारी, रंजित सिंह खनूजा किशोरी गुप्ता, शिवा मुद्लियार, संतोष पीपलवा, मनोज श्रीवास जयदीप राबिन्सन नरेश यादव, दिनेश रजक, रमाशंकर बघेल, चित्रकांत श्रीवास, संजय पील्ले, अनिल गुलहरे, कमल सिंह, शालिकराम पाण्डेय, हैरी न्यूटन, लक्ष्मीकांत निर्णेजक, विनय अग्रवाल, प्रकाश बहरानी, जयप्रकाश पाण्डेय, उमेश मौर्य, विभूतिभूषण गौतम, ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर, अमित नागदेव, कामतानाथ और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…
Next post भूपेश बघेल की सरकार चिटफंड निवेशकों का पैसा दिलाने के लिये कर रही है तत्परता से काम
error: Content is protected !!