पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों का बदला प्रभार

बिलासपुर. दीपावली के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बिलासपुर पुलिस में प्रशासनिक कसावट की शुरुआत करते हुए एक बड़ा फेरबदल किया है। अनुशासन और कार्यप्रणाली में सख़्ती लाने के उद्देश्य से जारी आदेश में कई थाना निरीक्षकों, प्रभारियों और आरक्षकों के पद बदले गए हैं। यह कदम पुलिस तंत्र में तेज़ी और जवाबदेही लाने की दिशा में देखा जा रहा है।

पुलिस नियंत्रण व्यवस्था में बदलाव के तहत कोनी थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल तिवारी को पुलिस नियंत्रण कक्ष का प्रभार सौंपा गया है, जबकि भावे शिंदे को मोपका पुलिस सहायता केंद्र से हटाकर थाना प्रभारी कोनी बनाया गया है।
इसी तरह निरीक्षक गोपालकृष्ण सतपथी को थाना प्रभारी सीपत से हटाकर रेंज थाना बिलासपुर, और निरीक्षक राजेश मिश्रा को रेंज साइबर थाना बिलासपुर से हटाकर थाना प्रभारी सीपत नियुक्त किया गया है।

पदस्थापना सूची में उपनिरीक्षक राजसिंह को थाना प्रभारी पचपेढ़ी,श्रवण टंडन को थाना सरकंडा,और अवधेश सिंह को चौकी प्रभारी मल्हार की जिम्मेदारी दी गई है।उपनिरीक्षक ओमकारधर दीवान को पुलिस सहायता केंद्र मोपका, जबकि हेमंत सिंह को चौकी प्रभारी बिलगाना पद पर पदस्थ किया गया है।

इसके अलावा उपनिरीक्षक गणेश महिलांगे को थाना प्रभारी पद से मुक्त कर थाना सिटी कोतवाली भेजा गया है,श। वहीं शीतला प्रसाद त्रिपाठी को थाना सिटी कोतवाली से हटाकर रक्षित केंद्र बिलासपुर में भेजा गया है। सहायक उपनिरीक्षक भानू पात्रे को थाना खान अनुसूचित जाति कल्याण थाना में और संतोष चतुर्वेदी को रक्षित केंद्र बिलासपुर में पदस्थ किया गया है

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!