May 4, 2024

Taliban ने दी खबर लिखने की सजा, पत्रकारों को इतना मारा कि पूरे शरीर पर निशान बन गए


काबुल. मीडिया (Media) की आजादी की बात करने वाले तालिबान (Taliban) का क्रूर चेहरा एक बार फिर सामने आया है. तालिबान ने बुधवार को न्यूज वेबसाइट एटिलाट्रोज के पांच पत्रकारों (Journalists) को गिरफ्तार कर लिया. इन पत्रकारों के साथ अपराधियों जैसा सलूक किया गया. बाद में रिहा किए गए दो पत्रकारों ने तालिबान के जुल्म की जो दास्तां सुनाई, वो अफगान मीडिया के लिए स्पष्ट चेतावनी है कि तालिबान के खिलाफ बोलने पर यही हाल किया जाएगा.

खड़े होना भी हुआ मुश्किल  

एटिलाट्रोज के एडिटर इन चीफ जकी दरियाबी (Zaki Daryabi) ने ट्विटर पर तालिबानी जुल्म की जानकरी दी है. उन्होंने बताया कि तालिबान ने उनके पत्रकारों को गिरफ्तार किया और उनके साथ मारपीट की. एक पत्रकार को लड़ाकों ने इतनी बुरी तरह मारा कि उसकी पीठ पूरी तरह लाल हो गई है. जबकि दूसरे का अपने पैरों पर खड़े होने भी मुश्किल बना दिया है. यहां गैर करने वाली बात ये है कि नई सरकार के गठन से पहले तालिबान ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों से वादा किया था कि वह पत्रकारों के अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करेगा.

Reporting से नाराज था Taliban

अफगानिस्तान में एटिलाट्रोज को अपनी खोजी रिपोर्टिंग के लिए पहचाना जाता है. तालिबान पिछले कई महीनों से उसकी खबरों को लेकर भड़का हुआ था. अब जब अफगानिस्तान की सत्ता उसके पास है, तो वो उसके पत्रकारों से बदला ले रहा है. रिहा किए गए पत्रकारों को तालिबान ने इतनी बुरी तरह से पीटा है कि उनके शरीर पर जख्म के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित पत्रकारों ने बताया कि तालिबान लड़ाके गिरफ्तार करने के बाद उन्हें अलग-अलग कमरे में ले गए और बुरी तरह से पिटाई की.

US पर मंडरा रहा खतरा

तालिबान ने मंगलवार को अफगानिस्तान की नई सरकार का ऐलान किया है. इस सरकार में कई कट्टरपंथियों को भी शामिल किया गया है. इसमें कुछ तो ऐसे हैं, जिन्होंने अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन के खिलाफ 20 साल की लड़ाई में भाग लिया. तालिबान ने मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंद को प्रधानमंत्री बनाया गया है कि जबकि मुल्ला अब्दुल गनी बरादर और मोलवी अब्दुल सलाम हनफी को डिप्टी पीएम नियुक्त किया गया है. अमेरिकी एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई है कि तालिबान की नई सरकार यूएस के खिलाफ साजिश रच सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तालिबान के दोस्त Pakistan पर बुरी तरह भड़का America, फुल एक्शन के मूड में बाइडेन सरकार
Next post इतने करोड़ में बिकी दुर्लभ Underground Parking, जानिए इसमें ऐसा क्या खास है
error: Content is protected !!