May 5, 2024

आज ही तय हो सकती है टीम इंडिया की जीत, बस विराट सेना को करना होगा ये काम

केपटाउन. भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा और निर्णायक मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 223  रन बनाए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीकी टीम ने 17 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. इस मैच के दूसरे दिन अब पूरा दारोमदार टीम इंडिया के गेंदबाजों पर है. भारतीय गेंदबाज आज यानी की दूसरे दिन ही टीम इंडिया की जीत को सुनिश्चित कर सकते हैं.

गेंदबाज आज ही पक्की कर देंगे जीत?

पहली पारी में टीम इंडिया बहुत छोटे स्कोर पर आउट हो गई. विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 79 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. साउथ अफ्रीकी टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं. क्रीज पर एडम मार्करम (8) रन और केशव महाराज (6) रन बनाकर मौजूद हैं. साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई. वह सिर्फ 3 रन ही बना सके. अब टीम को बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव से दूसरे दिन बहुत ही ज्यादा उम्मीदें हैं. ये तीनों गेंदबाज अगर जल्द ही साउथ अफ्रीका को आउट कर दें तो भारतीय टीम की जीत आज ही सुनिश्चित हो सकती है.

ऐसे मिल सकती है जीत

टीम इंडिया के गेंदबाजों को अब कैसे भी करके दक्षिण अफ्रीका को एक छोटे स्कोर पर समेटना होगा. भारतीय टीम के गेंदबाज अगर किसी भी तरह अफ्रीकी टीम को 200 से कम स्कोर पर आउट कर देते हैं तो टीम को पहली पारी में एक अच्छी बढ़त मिल जाएगी. केप टाउन के मैदान पर अफ्रीकी टीम को चौथी पारी में भी बल्लेबाजी करनी होगी. टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि अगर वो दक्षिण अफ्रीका को 200 से कम स्कोर पर आउट कर देते हैं तो टीम दूसरी पारी में एक अच्छा टारगेट दे सकती है. बता दें कि केप टाउन में चौथी पारी का औसत स्कोर सिर्फ 161 रन है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए ये एक अच्छी खबर है.

कोहली ने खेली शानदार पारी

तीसरे टेस्ट में भारतीय ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में  223  रन बनाए हैं. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 79 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रनों की पारी खेली. तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही है. भारत के ओपनर्स जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे और पवेलियन वापस लौट गए. भारत की ओर से केएल राहुल ने 12 रन और मयंक अग्रवाल ने सिर्फ 15 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे फिर एक कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. वह 9 रन बनाकर आउट हो गए.  रविचंद्रन अश्विन 2 रन, शार्दुल ठाकुर 12 रन और जसप्रीत बुमराह बिना कोई रन बनाए आउट हो गए.

दोनों टीमों की Playing 11:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगर पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, मार्को जेनसेन, वेरेने (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, और डुआने ओलिवर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बल्लेबाजों पर जमकर भड़के टीम इंडिया के कोच, कोहली पर किया ये बड़ा कमेंट
Next post कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ICU में भर्ती हैं लता मंगेशकर, अब सामने आया हेल्थ अपडेट
error: Content is protected !!