May 4, 2024

नई उम्मीदों के साथ फिर से दौड़ पड़ी जीवन की गाड़ी

बिलासपुर. विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम किरारी निवासी क्रांतिकुमार सोनी 10 महीने पहले उनके साथ हुई सड़क दुर्घटना के दर्द से अब तक उबर नहीं पाये है। उस सड़क दुर्घटना के बाद से वे चल पाने में असमर्थ हो गए। ऐसे मुश्किल समय में समाज कल्याण विभाग द्वारा दी गई ट्रायसिकल ही उनका सहारा बन गई है। इससे उन्हें बहुत राहत मिली है। श्री सोनी कहते है कि जब उम्मीद के सारे रास्ते बंद हो गए थे तब समाज कल्याण विभाग द्वारा दी गयी यह सहायता उनके जीवन में नयी उम्मीदें लेकर आयी है। श्री सोनी ने बताया कि वे आटा चक्की चलाकर अपने परिवार का भरण- पोषण करते है। एक सड़क दुर्घटना के बाद वे चलने फिरने में असमर्थ हो गए है। ट्रायसिकल मिलने से रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली सामग्री बाजार या दुकान से लाने के लिए उन्हें दूसरों पर आश्रित रहना नहीं पडे़गा। इससे उनका हौसला बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उसलापुर ओवरब्रिज में हुआ जबरदस्त हादसा : 2 महिलाओं समेत 3 की हुई मौत
Next post मृतक के परिवारों को शीघ्र मुआवजा राशि उपलब्ध कराने भाजपा ने किया प्रदर्शन
error: Content is protected !!