May 6, 2024

मुंबई के हाथों में है RCB की किस्मत, टीम को प्लेऑफ में पहुंचने का सपना

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 69वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. इस मैच पर सभी फैंस की नजर रहने वाली है, क्योंकि इसी मैच से पता चलेगी कि प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम कौनसी होगी. मुकाबला मुंबई और दिल्ली के बीच खेला जाएगा और प्लेऑफ का नतीजा दिल्ली और बैंगलोर (RCB) के बीच होगा. बैंगलोर की किस्मत अब मुंबई इंडियंस के हाथों में है, ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक होगा.

मुंबई के हाथों में RCB की किस्मत 

मुंबई इंडियंस (MI) प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन मुंबई इंडियंस इस मुकाबले को जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को प्लेऑफ में पहुंचा सकती है. शनिवार (21 मई) को खेले जाने वाले मुकाबले में अगर मुंबई इंडियंस (MI) जीत जाती है तो बैंगलोर (RCB) की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, मगर मुंबई इंडियंस (MI) इस मैच में हार जाती है तो बैंगलोर (RCB) के लिए इस सीजन में सफर यही खत्म हो जाएगा.

दिल्ली के लिए करो या मरो का मैच

दिल्ली कैपिटल्स (DC) प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किसी भी टीम पर निर्भर नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) को प्लेऑफ में पहुंचना है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. दिल्ली कैपिटल्स (DC) मुकाबला जीतते ही प्लेऑफ पहुंच जाएगी. अभी तक प्लेऑफ में 3 टीमें जगह बना चुकी हैं. गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) में से एक होगी.

IPL 2022 में दोनों टीमों का प्रदर्शन

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) ने लीग स्टेज के अपने सारे मैच खेल लिए हैं. बैंगलौर खेले 14 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) की नेटरनरेट -0.253 की है. वही, दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इस सीजन में अभी तक खेले 13 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और 6 में हार का सामना किया है. दिल्ली की नेटरनरेट 0.255 की है. प्वाइंट्स टेबल में इस समय दिल्ली कैपिटल्स 5वें स्थान पर है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम चौथे स्थान पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अमीर बनने से पहले मिलने लगते हैं संकेत, क्‍या आपके साथ भी हुई हैं ये घटनाएं?
Next post हेटमायर की पत्नी पर कमेंट कर फंस गए Sunil Gavaskar, कमेंट्री से हटाने की गई मांग
error: Content is protected !!