May 4, 2024

कम्पनी गार्डन सहित पार्कों को खोलने महापौर ने कलेक्टर से की चर्चा

File Photo

बिलासपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण कमजोर होते ही  अब शहर के सभी गार्डन और पार्कों में लगे ताले को खोलने की मांग आम जनता कर रही हैं। ऐसे में महापौर रामशरण यादव रविवार को कलेक्टर सारांश मित्तर से मिले और चर्चा करते हुए उनसे आग्रह किया कि शहर के सभी पार्क और गार्डन को खोलने जिला प्रशासन आदेश जारी करे।  गॉर्डन बंद होने से लोग सुबह-शाम वॉक करने नहीं जा पा रहे हैं। महापौर रामशरण यादव ने बताया कि लॉकडाउन का महीने बीतने के बाद अब आम लोग नगर निगम  से गार्डन और पार्क खोलने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पिछले कई माह से घर पर बैठे-बैठे उनका वजन काफी बढ़ गया है। ऐसे में शहर के प्रमुख पार्कों को सुबह-शाम टहलने के लिए खोल दिए जाएं, जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी। टहलने से उनके बढ़ते वजन पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। ऐसे में महापौर ने कलेक्टर से कहा कि कंपनी गार्डन सहित शहर के  छोटे- बड़े गार्डन हैं को खोल दिया जाए। कुछ रिहायशी पॉश इलाके में 6-9 गार्डन हैं। लॉकडाउन के चलते जिला प्रशासन के आदेश पर इन सभी को नगर निगम ने फिलहाल बंद कर रखे हैं। लोगों की मांग है कि कॉलोनी क्षेत्र में निगम द्वारा संचालित पार्कों को सुबह-शाम खोल दिए जाए, तो काफी राहत मिलेगी। क्योंकि वहां व्यायाम करने के लिए आेपन जिम भी लगाए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों के विरुद्ध खोला मोर्चा, विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गयी कार्यवाही
Next post विवि के विकास कार्यों में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने सतत प्रयासरत रहेंगे : जयसिंह अग्रवाल
error: Content is protected !!