May 3, 2024

जीवन में मुश्किलों से हार जाए वह अनाड़ी, जो हार को जीत में बदल दे वह खिलाड़ी- त्रिलोक चंद्र

शहिद नंदकुमार पटेल स्मृति विनीत कप प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बिलासपुर. रेलवे परिक्षेत्र नयापारा में लगातार नवे वर्ष स्वर्गीय नंद कुमार पटेल के स्मृति में विनीत कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,पि.व. विभाग, प्रभारी -उत्तर प्रदेश एवं गुजरात थे, इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों, दर्शकों को संबोधित करते हुए श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि जीवन में आने वाले छोटी-मोटी समस्याओं और संकटों से जो घबरा जाए, जो हार मान ले वह अनाड़ी होता है, और जो हार निश्चित दिखने पर भी लड़े और हiर को जीत में बदल दे वह खिलाड़ी होता है, और जो खेल खेलता है उसके जीवन में खिलाड़ी भावना सदैव बनी रहती है, कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे एम. आई .सी. मेंबर श्री अजय यादव विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी नाथ साहू पूर्व पार्षद राव जी ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा प्रशांत साहू भी उपस्थित थे ,इस अवसर पर आयोजन समिति के मकबूल खान, बंटी खान, कामरान खान, सहित सैकड़ो खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे, आयोजन समिति ने कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास का इस कार्यक्रम में पहुंचने पर आतिशबाजी एवं बैंड बाजा के साथ भव्य स्वागत कियाll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं
Next post रामलला दर्शन : 18 फरवरी को अयोध्या जायेगी भक्तों की टोली
error: Content is protected !!